अपडेटेड 6 January 2025 at 23:43 IST

‘मैच फिक्सिंग’ में रोमांच से भरा है मेरा किरदार: विनीत कुमार सिंह

अभिनेता विनीत कुमार सिंह अपनी आगामी फिल्म 'मैच फिक्सिंग' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने आईएएनएस से बात की और फिल्म के बारे में रोमांचक जानकारी देने के साथ ही फिल्म में अपने किरदार को लेकर भी बात की।

vineet kumar singh
विनीत कुमार सिंह | Image: instagram

अभिनेता विनीत कुमार सिंह अपनी आगामी फिल्म 'मैच फिक्सिंग' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने आईएएनएस से बात की और फिल्म के बारे में रोमांचक जानकारी देने के साथ ही फिल्म में अपने किरदार को लेकर भी बात की।

अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने ‘मैच फिक्सिंग’ के बारे में बताया, फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह बना हुआ है। 'मैच फिक्सिंग' 10 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी।“

फिल्म में अपने किरदार अविनाश पटवर्धन को लेकर उन्होंने बताया, “मेरा जो किरदार है, लेयर्ड है, कॉम्प्लेक्स है, फील्ड में अपनी असली पहचान को छिपाकर काम करता है। फिल्म रोमांच से भरी है।“

अभिनेता ने ओटीटी को लेकर भी बात की और कहा, मेरा मानना है हर किसी के लिए ओटीटी हो या थिएटर यहां पर जगह होनी चाहिए। ओटीटी अभी शुरुआती दौर में है। अभी ये और बढ़ेगा। सीमाएं खत्म हो रही हैं और आज किसी छोटे शहर में बैठकर आप दूसरे देश के शोज और फिल्म को आसानी से देख सकते हैं, जिससे आप दूसरे देश का खाना, जगह और अन्य तमाम चीजों के बारे में आसानी से जान सकते हैं।"

Advertisement

अभिनेता ने निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, “मै बड़ा कमेंट करने के लिए बहुत छोटा हूं। कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं लेकिन, यह कहूंगा कि अगर आपको आजादी मिली है तो उस आजादी और अधिकार को जिम्मेदारी के साथ देखें।“

अभिनेता ने आगे कहा, “मेरी फिल्म ‘मैच फिक्सिंग’ 10 जनवरी को रिलीज होगी। इसके बाद ‘छावा’ आएगी इसके बाद एक और फिल्म देखने को मिलेगी जो टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में है। ‘जाट’ में मैं सनी देओल के साथ काम करने को तैयार हूं, जिसे कबीर खान ने प्रोड्यूस किया है।

Advertisement

अभिनेता पिछली बार वेब सीरीज 'रंगबाज डर की राजनीति' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया। यह सीरीज जी5 पर उपलब्ध है।

ये भी पढे़ंः दूसरी पत्नी नूरन ने किया विवियन को इस्लाम अपनाने पर मजबूर? लव जिहाद का लगा आरोप तो तोड़ी चुप्पी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 January 2025 at 23:43 IST