अपडेटेड 5 August 2025 at 11:47 IST

Saiyaara से बाहर निकलिए, OTT पर मौजूद हैं ये 5 अंडररेटेड रोमांटिक फिल्में, ये नहीं देखा तो क्या देखा

Underrated Romantic Movies: 'सैयारा' का क्रेज चारों तरफ देखा जा रहा है, ऐसे में आज हम आपको OTT पर ऐसी 5 अंडररेटेड रोमांटिक फिल्मों के बारे में बताएंगे जो सीधा आपके दिल में उतर जाएंगी।

Follow : Google News Icon  
5 underrated romantic movies on OTT
5 underrated romantic movies on OTT | Image: instagram

Underrated Romantic Movies: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई रोमांटिक फिल्में बनी हैं जो सदाबहार रही हैं। फिल्ममेकर्स ने प्यार के हर रूप को बड़ी ही खूबसूरती से बड़े पर्दे पर उतारा है। अगर आपके दिल में प्यार को लेकर बड़ी-बड़ी उम्मीदें हैं तो इसका कारण बॉलीवुड के वो मेकर्स हैं जिन्होंने ऐसी यूनिक लव स्टोरीज देकर सबके दिलों पर सालों तक राज किया।

इन दिनों बॉलीवुड में फिर से प्यार का मौसम लौट आया है जब मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ रिलीज हुई। फिल्म सुपर डुपर हिट हो चुकी है। ‘सैयारा’ का क्रेज चारों तरफ देखा जा रहा है, ऐसे में आज हम आपको OTT पर ऐसी 5 अंडररेटेड रोमांटिक फिल्मों के बारे में बताएंगे जो सीधा आपके दिल में उतर जाएंगी।

OTT पर देखें ये 5 अंडररेटेड रोमांटिक फिल्में

द लंचबॉक्स (The Lunchbox)

इरफान खान, निमरत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'द लंचबॉक्स' एक ऐसी फिल्म है जो सीधा लोगों के दिल पर वार करती है। इसमें साजन फर्नांडिस और इला की कहानी दिखाई गई है जो टिफिन की अदला-बदली के कारण चिट्ठियों के जरिए बात करना शुरू करते हैं। फिर अंत में उनकी कहानी ऐसे मोड़ पर आ खड़ी होती है जहां से लौटना काफी मुश्किल हो जाता है। ये आपको प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी।

Advertisement

मीनाक्षी सुंदरेश्वर (Meenakshi Sundareshwar)

सीधा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘मिनाक्षी सुंदरेश्वर’ एक रोमांस-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विवेक सोनी ने किया है। अभिमन्यु दासानी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म में एक ऐसे अरेंज मैरिज कपल की कहानी दिखाई गई है जो अगले ही दिन नौकरी के चक्कर में लॉन्ग डिस्टैंस मैरिज में आ जाते हैं। फिर शुरू होती है असल मुश्किलें।

Advertisement

थ्री ऑफ अस (Three of us)

‘थ्री ऑफ अस’ एक बॉलीवुड फिल्म है जिसमें शेफाली शाह, स्वानंद किरकिरे और जयदीप अहलावत ने अहम किरदार निभाया है। इसमें शैलजा (शेफाली शाह) को डिमेंशिया होता है जिसके बाद वो अपने पति संग अपने गांव जाती है। वहां उसकी मुलाकात अपने बचपन के प्यार प्रदीप से होती है। ये नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। 

फोटोग्राफ (Photograph)

'फोटोग्राफ' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा ने लीड रोल किया है। फिल्म एक स्ट्रीट फोटोग्राफर रफी के इर्द-गिर्द घूमती है जो मिलोनी से अपनी दादी के सामने उसकी मंगेतर बनने का नाटक करने की रिक्वेस्ट करता है। दोनों इसी सिलसिले में साथ में समय बिताते हैं और उनके बीच एक बॉन्ड बन जाता है। यह प्राइम वीडियो पर है।

चीनी कम (Cheeni Kum) 

वैसे तो अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई आइकॉनिक फिल्में दी हैं लेकिन उनकी रोमांटिक फिल्म ‘चीनी कम’ को कभी वो सराहना नहीं मिली जिसकी वो हकदार थी। फिल्म में एक 64 वर्षीय शेफ की कहानी दिखाई गई है जिसे 34 वर्षीय महिला से प्यार हो जाता है। कमाल की बात ये है कि उस लड़की के पिता खुद अमिताभ से 6 साल छोटे होते हैं। उस महिला का किरदार तब्बू ने निभाया है। इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः चहल के “Sugar Daddy” मैसेज के बाद एक्स-वाइफ धनश्री ने दुबई पहुंचकर डाला पोस्ट, बोलीं- आभारी हूं कि ये ग्रोथ…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 August 2025 at 11:47 IST