अपडेटेड 24 June 2021 at 15:47 IST
Munna Bhai MBBS: अरशद वारसी यानी ‘सर्किट’ की शादी से जुड़ी ये बात जानकर चौंके फैंस, दिए मजेदार रिएक्शन
एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) स्टारर फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai M.B.B.S) फिल्म प्रेमियों के दिलों में हमेशा सदाबहार रहेगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) स्टारर फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ (Munna Bhai M.B.B.S) फिल्म प्रेमियों के दिलों में हमेशा सदाबहार रहेगी। हाल ही में, फिल्म के फैंस को इससे जुड़ी एक आश्चर्यजनक और मजेदार बात पता चली है जो शायद ही फिल्म देखते समय कुछ लोगों के ध्यान में आई हो। एक ट्विटर यूजर ने 2003 की फिल्म के बारे में एक मजेदार बात शेयर करते हुए एक पोस्ट किया जिसमें गैंगस्टर अरशद की एक नर्स के साथ वायरल तस्वीर देखी जा सकती है जिन्होंने फिल्म में सर्किट की भूमिका निभाई थी।
मुन्ना भाई एमबीबीएस ट्रिविया पर फैंस हुए हैरान
गौरतलब है कि ब्लॉकबस्टर फिल्म में संजय दत्त ने मुन्ना की भूमिका निभाई है, जो एक गर्मजोशी से भरा गैंगस्टर है। वह अपने पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए डॉक्टर बनना चाहता है और एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के लिए चीटिंग से एक कॉलेज में एडमिशन ले लेता है। उनके अलावा, अरशद वारसी द्वारा निभाए गए उनके दोस्त सर्किट ने भी फैंस के बीच अपार लोकप्रियता हासिल की। फिल्म के अंत में, मुन्ना और डॉ. सुमन (ग्रेसी सिंह) एक हो जाते हैं जबकि सर्किट भी शादी कर लेता है और उनका एक बेटा (शॉर्ट सर्किट) भी होता है। हालांकि, बहुत से लोग उस महिला की पहचान नहीं कर सके जिससे उन्होंने शादी की। हाल ही में एक फैन ने नोटिस किया कि सर्किट की पत्नी उसी मेडिकल कॉलेज की एक नर्स थी जिसमें मुन्ना एमबीबीएस की डिग्री के लिए पढ़ रहा था।
फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन
यूजर ने लिखा- “क्या आप जानते हैं कि मुन्ना भाई में सर्किट ने मेडिकल कॉलेज की नर्स से शादी की थी?” भले ही किसी को याद न हो, लेकिन फिल्म के कट्टर फैंस ने हामी भरी और निर्माताओं की सराहना करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘आज ही मुझे इसका पता चला है’ तो एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि आपने अंत में फिल्म ठीक से नहीं देखी, इससे पता चलता है कि वह नर्स से शादी कर लेता है।’ एक तीसरा यूजर भी हैरान रह गया और लिखा- ‘आपका ज्ञान अविश्वसनीय है, यार।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस ऑबसर्वेशन को राजू हिरानी से प्रशंसा प्रमाण पत्र मिलना चाहिए।’
Advertisement
बता दें कि फिल्म के अंत में, मरीज आनंद बनर्जी की भूमिका निभाने वाले यतिन कार्येकर मुख्य पात्रों के ठिकाने की कहानी सुनाते हुए दिखाई देते हैं। वह बताते हैं कि कैसे मुन्ना ने डॉ. सुमन से शादी की और उनके दो बच्चे हुए। जबकि वे डॉक्टर नहीं बन पाए, फिर भी वे अपने जीवन में खुश थे। इसके अलावा, यतिन ने बताया कि कैसे डॉ. अस्थाना (बोमन ईरानी) डीन के रूप में रिटायर हुए और दयालुता और सहानुभूति के साथ जरूरतमंद लोगों की देखभाल करते हुए अपना काम शुरू किया। बाद में, उन्होंने बताया कि डॉ. अस्थाना के रिटायर होने के बाद डॉ. रुस्तम (कुरुष देबू) कॉलेज के नए डीन बने।
ये भी पढ़ें: कोरोनाः दीपशिखा देशमुख ने मेडिकल वर्कर्स को बांटे सेल्फ-केयर हैंपर्स, सेवाओं के लिए कहा ‘धन्यवाद’
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 June 2021 at 15:40 IST