अपडेटेड 20 April 2024 at 13:22 IST
पाकिस्तान पहुंचीं मुमताज; फवाद खान संग की पार्टी, राहत फतेह अली की लाइव परफॉर्मेंस का उठाया लुत्फ
Mumtaz In Pakistan: सीनियर एक्ट्र्रेस मुमताज ने अपने पाकिस्तान ट्रिप की कई सारी तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Mumtaz In Pakistan: मुमताज एक समय पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया करती थीं। उन्होंने 1958 में फिल्म ‘सोने की चिड़िया’ से डेब्यू किया। उसके बाद उन्होंने ‘दो रास्ते’, ‘रोटी’, ‘लोफर’, ‘आप की कसम’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। अब सालों बाद वह फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं। हाल ही में वह पाकिस्तान गई थीं जहां की झलक उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दिखाई है।
सीनियर एक्ट्र्रेस मुमताज ने अपने पाकिस्तान ट्रिप की कई सारी तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए हैं। वह लगातार पड़ोसी मुल्क से अपने पल पल का अपडेट फैंस संग साझा कर रही हैं।
मुमताज ने दिखाई अपने पाकिस्तान दौरे की झलक
मुमताज ने 19 अप्रैल 2024 को इंस्टाग्राम पर मशहूर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Pakistani actor Fawad Khan) के साथ पोज देते हुए फोटो शेयर की है। दोनों सोफे पर बैठे हुए एक-दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि फवाद खान ने बॉलीवुड में भी कुछ हिट फिल्मों में काम किया है जिसमें ‘खूबसूरत’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘कपूर एंड सन्स’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
इसके अलावा, मुमताज ने फेमस सिंगर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) के साथ भी कुछ झलक दिखाई है। मुमताज ने जो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, उसमें राहत फतेह अली खान बाकी सिंगर्स के साथ अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरते हुए महफिल जमाते देखे जा सकते हैं।
Advertisement
जब जीनत अमान पर भड़कीं मुमताज
कुछ समय पहले मुमताज ने जीनत अमान के एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई थीं। दरअसल, जीनत अमान ने सोशल मीडिया के जरिए लिव-इन-रिलेशनशिप को लेकर बयान दिया था और कहा था कि कपल को शादी से पहले साथ में रहकर देखना चाहिए। उनके इस बयान पर मुमताज ने असहमति जताई थी।
मुमताज ने कहा था कि इस बात की कौन गारंटी लेगा कि शादी के बाद भी कपल के बीच सब ठीक रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘जीनत अमान कूल आंटी बनने और सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स पाने के चक्कर में कुछ भी पोस्ट ना करें’। उन्होंने जीनत अमान की असफल शादी को लेकर भी बयान दिया था।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 20 April 2024 at 07:53 IST