sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:23 IST, July 11th 2024

दिशा सालियान केस में नितेश राणे को मुंबई पुलिस ने भेजा समन, बोले-जो सबूत है वो हम सौंपेंगे

Disha Salian मामले में मुंबई पुलिस बीजेपी विधायक नितेश राणे से पूछताछ करेगी, जिसके लिए उन्हें समन भी भेजा गया है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Disha Salian death case
दिशा सालियान केस | Image: X

Disha Salian Case: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकी दिशा सालियान केस फिर सुर्खियों में आ गया है। मामले में मुंबई पुलिस कल यानी शुक्रवार (12 जुलाई) को BJP विधायक नितेश राणे से पूछताछ करेगी।

इस संबंध में मुंबई पुलिस की ओर से नितेश राण को एक नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें कल पूछताछ के लिए बुलाया गया है। नितेश राणे ने दावा किया था कि दिशा सालियान की हत्या की गई है। पुलिस उनसे उनके दावे के संबंध में पूछताछ करेगी और पूछेगी कि उनके पास हत्या के क्या सबूत हैं। 

‘जो भी जानकारी है वो पुलिस को दूंगा’

मुंबई पुलिस की ओर से जारी समन पर नितेश राणे का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने संपर्क किया है और स्टेटमेंट देने के लिए बुलाया हैं। हमारे पास जो जानकारी और सबूत है वो पुलिस को देंगे। 8 जून को दिशा की हत्या हुई है। हत्या करने वाला घूम रहा है। 

अब मामले की होगी सही जांच- नितेश राणे

नितेश राणे ने कहा कि जब सत्ता में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार थी, तब भी मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन तब सारे सबूत खत्म करने के लिए वो जांच थीं। वह केस सुलझाना नहीं चाहते थे। अब सरकार बदल गई है। मामले की सही जांच होगी। उन्होंने कहा कि मेरे पास जितनी भी जानकारी है, जिससे जांच को मदद होगी। मैं सारी जानकारी पुलिस को दूंगा। पुलिस मोबाइल टॉवर लोकेशन देखें। 

चर्चाओं में रहा दिशा सालियान की मौत का मामला

बता दें कि दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं। वह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की भी मैनेजर रह चुकी हैं। 8 जून को कथित तौर पर दिशा की मौत बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद हो गई थीं। इसके बाद 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी अपने घर में मृत पाए गए। दोनों की मौत का मामला काफी सुर्खियों में रहा। दोनों की मौत को लेकर ये दावे किए जाने लगे कि दिशा और सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि दोनों की हत्या हुई है। 

यह भी पढ़ें: इस 18 साल बड़े क्रिकेटर के पीछे ‘पागल’ थीं माधुरी दीक्षित, टीम इंडिया के स्टार को बताया था Sexy…

अपडेटेड 17:44 IST, July 11th 2024