अपडेटेड 24 May 2025 at 13:29 IST
Mukul Dev Passes Away: 'मैं तुम्हें चांद के अंधेरे...', मुकुल देव के निधन के बाद वायरल हुआ आखिरी पोस्ट, भावुक हुए फैंस
मुकुल देव के निधन के बाद उनका आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है। उनके पोस्ट को देख फैंस भावुक हो रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Mukul Dev Last Post Viral: मशहूर बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव अब इस दुनिया में नहीं रहे। मुकल देव का निधन 23 मई यानि शुक्रवार को हुआ। उन्होंने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। एक्टर की मौत के बाद अब उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को देख फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं।
दरअसल, मुकुल देव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना आखिरी वीडियो 26 फरवरी को शेयर किया था। इस वीडियो को एक्टर ने आसमान की ऊंचाईयों से कैमरे में कैद किया। क्लिप को देख ऐसा लग रहा है मानों वो प्लेन बैठे बादलों को कैप्चर कर रहे हो। इसके अलावा वीडियो में उन्होंने सन सेट का नजारा भी कैप्चर किया है।
मैं तुम्हें चांद के अंधेरे हिस्से में देखूंगा- मुकुल
इसके साथ ही मुकुल देव ने दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा था जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा था, 'और यदि तुम्हारा सिर भी अंधकारमय आशंकाओं से फट जाए... तो मैं तुम्हें चांद के अंधेरे हिस्से में देखूंगा।'
इंस्टाग्राम पर मुकुल देव के 18.3K फॉलोअर्स हैं। उनका अकाउंट देख लग रहा है कि वो सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहा करते थे। लेकिन जब भी कुछ पोस्ट करते थे तो यादगार लम्हों को फैंस संग साझा किया करते थे। उनकी पोस्ट पर फैंस भी अपना प्यार लुटाना नहीं भूलते थे।
Advertisement
काफी समय से चल रहे थे बीमार
खबरों की मानें तो मुकुल देव बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे और आईसीयू में भर्ती थे। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। एक्टर के निधन से उनके परिवार के साथ-साथ बॉलीवुड जगत में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मुकुल देव के अचानक चले जाने से हर कोई स्तब्ध है। उनके निधन पर बड़े-बड़े सेलेब्स दुख जाहिर कर रहे हैं।
एक्टिंग करियर की शुरुआत कब?
मुकुल देव ने साल 1996 में टीवी सीरियल 'मुमकिन' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने दूरदर्शन पर एक से बढ़कर एक शोज में काम किया। मुकुल देव के अभिनय को देखते हुए महेश भट्ट ने उन्हें सुष्मिता सेन और शरद कपूर के साथ 'दस्तक' फिल्म में कास्ट किया था। इसमें उन्होंने रोहित मल्होत्रा का किरदार अदा किया था। बता दें कि इस फिल्म से पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
Advertisement
कई बड़ी फिल्मों में किया काम
टीवी के अलावा मुकुल देव ने कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें आखिरी बार 'अंत द एंड' में देखा गया था। इसके अलावा 'सन ऑफ सरदार', 'यमला पगला दीवाना', 'आर राजकुमार', 'जय हो', 'इसकी टोपी उसके सिर', 'किला', 'वजूद', 'मेरे दो अनमोल रतन', 'इत्तेफाक', 'मुझे मेरी बीवी से बताओ' समेत तमाम फिल्में शामिल हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 13:29 IST