sb.scorecardresearch

Published 14:25 IST, November 30th 2024

हैदराबाद से मृणाल ठाकुर को है प्यार, खुल्लम खुल्ला किया इकरार

अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस का दिल जीतने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों हैदराबाद में हैं। उन्होंने माना है कि उन्हें यहां बिताए पलों से प्यार है।

Follow: Google News Icon
  • share
 Mrunal Thakur
Mrunal Thakur | Image: Instagram

अपनी एक्टिंग के दम पर फैंस का दिल जीतने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर इन दिनों हैदराबाद में हैं। उन्होंने माना है कि उन्हें यहां बिताए पलों से प्यार है। अभिनेत्री मृणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर शेयर की है। शेयर की गई यह तस्‍वीर किसी फिल्‍म के सेट की लग रही है। तस्‍वीर पर अभिनेत्री ने “लाइफ इन हैदराबाद'' जिओटैग के साथ कैप्शन दिया प्यार।

अभिनेत्री ने इस पोस्‍ट में यह नहीं बताया कि वह हैदराबाद में क्‍यों हैं। क्‍या वह यहां किसी फिल्‍म की शूटिंग करने आई हैं या फिर घूमने फिरने। अन्य सितारों की तरह मृणाल भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। अपनी पसंद ना पसंद का इजहार अकसर करती रहती हैं। हाल ही में उन्‍होंने हॉलीवुड स्टार डेमी मूर को उनके 62वें जन्मदिन पर बधाई दी थी और उनकी 2018 की फिल्म “लव सोनिया” से एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी।

मृणाल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म की शूटिंग का एक कोलाज शेयर किया था। जिसमें मृणाल स्क्रिप्ट पढ़ रही थीं और मूर ध्यान से निर्देशक की बातें सुन रही थीं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "अभी-अभी ये बेशकीमती तस्वीरें मिलीं। जन्मदिन की बधाई खूबसूरत डेमी मूर।"

"लव सोनिया" फिल्म तबरेज नूरानी द्वारा निर्देशित और डेविड वोमार्क द्वारा निर्मित है। जिसमें मृणाल ने टाइटल किरदार निभाया था। फिल्म में उनके अलावा रिया सिसोदिया, फ्रीडा पिंटो, डेमी मूर, मनोज बाजपेयी, ऋचा चड्ढा, अनुपम खेर, आदिल हुसैन, राजकुमार राव और साई ताम्हणकर भी थे। पिछले महीने मृणाल उत्तराखंड में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी उनके को-स्‍टार है।

मृणाल अगली बार बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के साथ “सन ऑफ सरदार” में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है। उनके पास वरुण धवन के साथ डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म और “पूजा मेरी जान” भी है। 32 वर्षीय अभिनेत्री ने 2012 में टेलीविजन शो 'मुझसे कुछ कहती है..ये खामोशियां' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 'अर्जुन', 'कुमकुम भाग्य' जैसे शो में काम किया है और वह 'नच बलिए 7' में भी नजर आई थीं।

मृणाल शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर, जिम सर्भ, शशांक अरोड़ा, कल्कि कोचलिन, शिवानी रघुवंशी और मोना सिंह अभिनीत वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' में भी नजर आई थी। उन्होंने 'सुपर 30', 'बाटला हाउस', 'धमाका', 'सीता रामम', 'हाय नन्ना', 'जर्सी', 'पिप्पा' और 'द फैमिली स्टार' जैसी कई फि‍ल्मों में अभिनय किया है।

हाल ही में उन्होंने प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण अभिनीत साइंस-फिक्शन थ्रिलर 'कल्कि 2898 एडी' में दिव्या की भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया था और वैजयंती मूवीज ने इसका निर्माण किया था।

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा के साथ ऐसा क्या हुआ जिसका मां मधु को आज तक है अफसोस

Updated 14:25 IST, November 30th 2024