अपडेटेड 24 December 2024 at 18:06 IST
Mrunal Thakur ने पूरा किया 'डकैत' का शेड्यूल, फैंस के साथ शेयर की मोनोक्रोम तस्वीर
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'डकैत' की शूटिंग पूरी कर ली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Mrunal Thakur: अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'डकैत' की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उन्हें अपनी वैनिटी वैन में मेकअप करवाते हुए देखा जा सकता है। 17 दिसंबर को यह बात सामने आई थी कि अभिनेत्री आगामी फिल्म ‘डकैत’ में अभिनेता अदिवी शेष के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। ‘वैरायटी’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक्शन ड्रामा शेनिल देव के निर्देशन में पहली फिल्म है।
यह एक गुस्सैल अपराधी की कहानी है जो अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने की योजना बनाता है जिसने उसे धोखा दिया था। सुप्रिया यारलागड्डा द्वारा निर्मित और सुनील नारंग द्वारा सह-निर्मित इस प्रोजेक्ट की शूटिंग हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ की जा रही है। निर्देशक ने कहानी और पटकथा पर अदिवी शेष के साथ मिलकर काम किया है। वर्तमान में हैदराबाद में इसका प्रोडक्शन चल रहा है, जिसमें महाराष्ट्र में एक व्यापक शूटिंग शेड्यूल की योजना है।
‘वैरायटी’ के अनुसार, अदिवी शेष ने अपने जन्मदिन पर फिल्म के लीड कलाकार की घोषणा की थी। फिल्म के बारे में बात करते हुए अदिवी शेष ने कहा कि यह एक बेहतरीन एक्शन फिल्म है जिसमें एक दिल को छू लेने वाली प्रेम कहानी भी है। उन्होंने मृणाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बड़े पर्दे पर कुछ बेहतरीन किरदारों को जीवंत किया है।
अदिवी शेष ने कहा, "हर किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाने की उनकी असाधारण क्षमता उन्हें वास्तव में उल्लेखनीय बनाती है। हम मृणाल का 'डकैत' टीम में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं और बड़े पर्दे पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"
Advertisement
मृणाल ने कहा था, "फिल्मों में मैं जिस किरदार को निभाने जा रही हूं, वह मुझे एक ऐसे किरदार को निभाने का मौका देगा जो मैंने एक कलाकार के तौर पर पहले कभी नहीं निभाया है। 'डकैत' की कहानी दर्शकों के लिए देखने लायक है। मैं शेनिल द्वारा कल्पना की गई दुनिया में गहराई से उतरने का इंतजार नहीं कर सकती।"
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 24 December 2024 at 18:06 IST