अपडेटेड 18 October 2023 at 14:35 IST

‘मुबारक हो दोस्त’- Pankaj Tripathi को मिला नेशनल अवॉर्ड, तो पत्नी मृदुला ने ऐसे दी बधाई

69th National Awards: पंकज त्रिपाठी को फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इस मौके पर उनकी पत्नी मृदुला ने एक स्पेशल पोस्ट किया।

Follow : Google News Icon  
pankaj tripathi with wife Mridula at 69th National Awards

image- @mrids_/instagram
pankaj tripathi with wife Mridula at 69th National Awards image- @mrids_/instagram | Image: self

69th National Awards: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को मंगलवार को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्हें फिल्म ‘मिमी’ (Mimi) के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इस मौके पर उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी (Mridula Tripathi) ने भी एक स्पेशल पोस्ट किया है।

खबर में आगे पढ़ें-

  • पंकज त्रिपाठी को ‘मिमी’ के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड
  • पंकज त्रिपाठी को पत्नी मृदुला ने ऐसे दी बधाई
  • पंकज त्रिपाठी ने अपने पिता को डेडिकेट किया अवॉर्ड

(image- @mrids_/instagram)

पंकज त्रिपाठी को नेशनल अवॉर्ड जीतते देख क्या बोलीं पत्नी?

पंकज त्रिपाठी आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्र्री के सबसे टैलेंटिड एक्टर में से एक हैं। कॉमेडी से लेकर एक्शन तक… पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए हैं। छोटे हो या बड़े, उनके द्वारा निभाए गए हर किरदार ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। अब उन्हें फिल्म ‘मिमी’ में उनके रोल के लिए सम्मानित किया गया है। 

Advertisement

एक्टर मंगलवार को अपनी पत्नी मृदुला और बेटी आशी के साथ राजधानी दिल्ली पहुंचे थे। अब एक्टर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट किए हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। पहले पोस्ट में पंकज को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अवॉर्ड लेते देखा जा सकता है। इसे शेयर करते हुए मृदुला ने कैप्शन में लिखा- ‘मुबारक हो दोस्त। बहुत बहुत मुबारक’।

वहीं दूसरे पोस्ट में उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में एक्टर सम्मानित होते नजर रहे हैं, दूसरी फोटो में फैमिली मूमेंट देखा जा सकता है, वहीं तीसरी फोटो में पंकज और मृदुला पोज देते दिख रहे हैं। इन्हें शेयर करते हुए उनकी पत्नी ने लिखा- ‘ये सम्मान हम सबको बहुत बहुत मुबारक हो’।

Advertisement

पंकज त्रिपाठी ने अपने पिता को डेडिकेट किया अवॉर्ड

पंकज त्रिपाठी ने अवॉर्ड जीतने के बाद अपने दिवंगत पिता को याद किया जिनका इसी साल 21 अगस्त को निधन हो गया था। उन्होंने नेशनल अवॉर्ड अपने पिता को समर्पित किया है। उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा- “एक फिल्म बनाने में पूरी यूनिट का योगदान होता है। इस फिल्म में भी सबकी मेहनत है। ये सम्मान मैंने अपने बाबूजी को समर्पित किया था, काश वो आज होते तो बेहद खुश होते”।

ये भी पढ़ेंः 'ये सम्मान बाबूजी को समर्पित, काश वो आज होते तो...', नेशनल अवार्ड मिलने के बाद बोले पंकज त्रिपाठी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 October 2023 at 14:35 IST