अपडेटेड 24 January 2026 at 19:36 IST
'अंकल ने कमर पर हाथ रखा, गंदे इशारे और...', इवेंट में स्टेज पर मौनी रॉय के साथ हुई बदतमीजी, एक्ट्रेस बोलीं- मैं सदमे में हूं
Mouni Roy stage harassment in Haryana: एक्ट्रेस मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा नोट शेयर करते हुए बताया कि कैसे हरियाणा के एक इवेंट में उन्हें बदसलूकी का सामना करना पड़ा। भीड़ में मौजूद कुछ बुजुर्ग लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Mouni Roy Harassment news: मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय ने एक इवेंट में हुई बदतमीजी का चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह हरियाणा के करनाल में इवेंट के दौरान एक्ट्रेस को हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा। यहां कुछ अंकल की उम्र के लोगों ने उनके साथ ऐसी हरकतें की, जिससे उन्होंने अपमानित महसूस किया और वो सदमे में हैं।
मौनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इवेंट में उनके साथ घटी एक-एक बात बताई। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग पुरुष ने फोटो लेने के बहाने उन्हें गलत तरह से छूने की कोशिश की। इतना ही नहीं इस दौरान गंदे कमेंट और इशारे भी किए गए।
इवेंट में मौनी के साथ गंदी हरकत
एक्ट्रेस ने आपबीती साझा करते हुए लिखा, "करनाल में एक इवेंट थी और मैं मेहमानों के बर्ताव से बहुत परेशान हूं, खासकर दो अंकल जो दादाबनने की उम्र के हैं। जैसे ही इवेंट शुरू हुआ और मैं स्टेज की तरफ गई, अंकल और परिवार के लोग (सभी पुरुष) फोटो खींचने के लिए मेरी कमर पर हाथ रखने लगे। मुझे यह अच्छा नहीं लगा। मैंने कहा- सर प्लीज अपना हाथ हटा लीजिए, तो उन्हें ये अच्छा नहीं लगा।"
मौनी ने बताया कि स्टेज पर तो और भी बुरा हुआ। दो अंकल ठीक सामने खड़े होकर गंदे कमेंट कर रहे थे, गंदे इशारे कर रहे थे, नाम लेकर बुला रहे थे। मुझे यह समझ आ गया और पहले मैंने उन्हें धीरे से इशारा किया कि ऐसा मत करो, जिस पर वे मुझ पर गुलाब फेंकने लगे। तभी परफॉर्मेंस के बीच में मैं स्टेज से बाहर जाने लगी, लेकिन तुरंत वापस आकर अपनी परफॉर्मेंस पूरी की।"
Advertisement
‘जब मुझे ये सब झेलना पड़ रहा है, तो…’
उन्होंने बताया कि इतना सब होने के बाद भी न तो उनकी फैमिली और न ही ऑर्गनाइजर में से किसी ने उनको सामने से हटाया। मौनी ने कहा कि अगर मेरे जैसी लड़की को यह सब झेलना पड़ता है, तो मैं सोच भी नहीं सकती कि जो नई लड़कियां काम शुरू कर रही हैं और शो कर रही हैं, उनके साथ क्या होता होगा।
मौनी ने एक दूसरी पोस्ट में यह भी बताया कि स्टेज हाइट पर था और ये अंकल लो एंगल से वीडियो बना रहे थे। जब किसी ने उन्हें रुकने के लिए कहा तो उन्होंने गाली दी।
Advertisement
मौनी ने की एक्शन की मांग
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपमानित महसूस कर रही हूं और सदमे में हूं। चाहती हूं कि अधिकारी इस असहनीय बर्ताव के लिए एक्शन लें। हम कलाकार हैं जो अपनी कला से ईमानदारी से रोजी-रोटी कमा रहे हैं। सोचती हूं कि अगर उनके दोस्त, उनकी बेटियों, बहनों या परिवार के किसी भी सदस्य के साथ ऐसा ही बर्ताव करते तो ये आदमी क्या करते, शर्म आनी चाहिए।
मौनी ने अंत में लिखा कि मैं कभी भी अपने साथ होने वाली किसी भी नेगेटिव बात को पोस्ट नहीं करती, लेकिन ये सब। मेरे पास शब्द नहीं हैं। कोई एक्सप्रेशन या गाली नहीं है जिससे इस बर्ताव का कोई मतलब निकले। हम एक्टर्स इन कार्यक्रमों में दूल्हा-दुल्हन को बधाई देने और उनकी खुशी में चार चांद लगाने जाते हैं। हम उनके मेहमान हैं और वे हमें इस तरह परेशान करते हैं। छी!
मौनी रॉय का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनके साथ हुए इस बर्ताव पर फैंस का भी गुस्सा फूट रहा है। वो मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 January 2026 at 19:36 IST