अपडेटेड 11 August 2024 at 23:41 IST

जायरा वसीम के खाने में निकली फंफूद, देख दंग रह गई 'दंगल' एक्ट्रेस; फैंस को दी सलाह

“दंगल” फिल्म में अभिनय के लिए प्रसिद्ध पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम ने एक भोजनालय में पाई में फंफूद लगे होने दावा करते हुए प्रशंसकों से बेकरियों से खाने का सामान खरीदते समय दो बार पड़ताल करने की अपील की।

Zaira Wasim
Zaira Wasim | Image: instagram

Zaira Wasim: “दंगल” फिल्म में अभिनय के लिए प्रसिद्ध पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम ने एक भोजनालय में पाई में फंफूद लगे होने दावा करते हुए प्रशंसकों से बेकरियों से खाने का सामान खरीदते समय दो बार पड़ताल करने की अपील की। वसीम (23) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्लेट का वीडियो साझा की, जिसमें पाई (एक प्रकार का बेक किया हुआ खाद्य पदार्थ) का रंग कुछ बदला हुआ लग रहा था।

हालांकि वसीम ने बेकरी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके ‘जियोटैग’ के अनुसार उन्होंने श्रीनगर में किसी जगह से यह वीडियो पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “स्थानीय बेकरियों से खाने की चीज लेने से पहले दो बार पड़ताल करें। पाई में फफूंद निकली।”

वसीम को 2016 में बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म 'दंगल' से प्रसिद्धि मिली थी, जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में थे। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने प्रसिद्ध पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।

इसके अलावा उन्होंने “सीक्रेट सुपरस्टार” और “द स्काई इज पिंक” में भी अभिनय किया था। साल 2019 में उन्होंने अभिनय से नाता तोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह इस काम से खुश नहीं हैं क्योंकि यह उनकी आस्था और धर्म में हस्तक्षेप करता है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… ‘वसुधा’ में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी नौशीन अली सरदार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 11 August 2024 at 23:41 IST