अपडेटेड 25 September 2025 at 20:54 IST
अनीत पड्डा की तरह फिर किसी को स्टार बनाएंगे मोहित सूरी? यशराज फिल्म्स के साथ मिलकर बनाएंगे एक और लव स्टोरी
Mohit Suri New Film: 'सैयारा' की सफलता के बाद मोहित सूरी एक और लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने फिर से यशराज फिल्म्स के साथ हाथ मिलाया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Mohit Suri New Film: मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ दो-दो न्यूकमर्स होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। अब खबरें आ रही हैं कि मोहित सूरी फिर से यशराज फिल्म्स के साथ मिलकर एक लव स्टोरी बनाने वाले हैं।
पिंकविला की रिपोर्ट की माने तो, ‘सैयारा’ की सुपर सक्सेस के बाद मोहित सूरी एक बार फिर YRF के CEO अक्षय विधानी के साथ काम कर रहे हैं। मोहित को बॉलीवुड की तरफ से काफी बढ़िया ऑफर्स मिल रहे हैं।
‘सैयारा’ के बाद एक और लव स्टोरी लेकर आ रहे मोहित सूरी
इतने आकृषक ऑफर्स के बीच मोहित ने एक बार फिर यशराज फिल्म्स के साथ काम करने का फैसला किया है। पोर्टल ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि ‘सैयारा’ की तरह ही ये आगामी लव स्टोरी का निर्माण भी अक्षय विधानी करेंगे और यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा इसे पेश करेंगे। फिल्म की कहानी फाइनल कर ली गई है और मोहित लेखकों के साथ मिलकर अब इसका स्क्रीनप्ले लिखेंगे।
सूत्र ने आगे कहा कि ‘सैयारा’ की तरह मोहित सूरी इसे भी एक म्यूजिकल सागा बनाने वाले हैं। मोहित और अक्षय दर्शकों के बीच प्रेम कहानियों को फिर से लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और आदित्य चोपड़ा भी इस जॉनर को और आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं। मोहित और YRF की यह जोड़ी देखने लायक है।
Advertisement
मोहित सूरी कब शुरू करेंगे शूटिंग?
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस फिल्म की शूटिंग 2026 के बीच शुरू होने की उम्मीद है। फैंस सबसे ज्यादा ये जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं कि इस फिल्म में कौन सा कलाकार काम करेगा। क्या अहान और अनीत की तरह मोहित किसी नए कलाकार को स्टार बनाने वाले हैं या किसी अनुभवी कलाकार को कास्ट करेंगे। ये वक्त आने पर ही पता लग पाएगा।
ये भी पढ़ेंः The Ba***ds of Bollywood: पूर्व NCB अफसर समीर वानखेड़े पहुंचे कोर्ट, शाहरुख खान की कंपनी के खिलाफ ठोका मानहानि केस
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 September 2025 at 20:54 IST