अपडेटेड 26 November 2024 at 08:32 IST

वो मेरे पिता जैसे हैं, कुछ तो शर्म करो... AR Rahman से नाम जोड़ने वालों पर भड़कीं मोहिनी, VIDEO

Mohini Dey: एआर रहमान से नाम जुड़ने पर अब उनकी बेसिस्ट मोहिनी डे ने एक वीडियो शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने लोगों को जमकर लताड़ लगाई।

Follow : Google News Icon  
Mohini Dey and AR Rahman
मोहिनी डे और एआर रहमान | Image: instagram

Mohini Dey: एआर रहमान (AR Rahman) इन दिनों अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच, कंपोजर का नाम उनकी बेसिस्ट मोहिनी डे से भी जोड़ा जाने लगा। कारण था मोहिनी का भी अपने पति से तलाक लेना। अब मोहिनी ने एक वीडियो के जरिए रहमान से लिंकअप रूमर्स पर रिएक्ट किया है।

जब एआर रहमान और सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने शादी के 29 साल बाद उनके तलाक का ऐलान किया, तो उसके कुछ घंटे बाद ही मोहिनी डे ने भी अपने पति मार्क के साथ तलाक की घोषणा कर दी। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स सवाल करने लगे कि क्या रहमान और मोहिनी का आपस में वैसा ताल्लुक तो नहीं।

एआर रहमान को मोहिनी डे ने बताया पिता जैसा

मोहिनी डे ने विवाद के बीच अब एक वीडियो जारी किया है जिसके जरिए उन्होंने सभी लिंकअप रूमर्स को शांत कर दिया। उन्होंने साफ सीधे शब्दों में कहा है कि एआर रहमान उनके पिता जैसे हैं और उनके पिता से कुछ साल ही छोटे हैं। उनकी बेटी और मोहिनी की उम्र भी लगभग बराबर है और वो कंपोजर का काफी सम्मान करती हैं।

Advertisement

वीडियो में मोहिनी डे कहती हैं- “एआर रहमान लीजेंड हैं और वो मेरे लिए बिल्कुल पिता जैसे हैं। मेरी जिंदगी में कई रोल मॉडल और फादर फिगर हैं जिन्होंने मेरे करियर और परवरिश में काफी अहम रोल निभाया है”। 

तलाक एक दर्दनाक प्रक्रिया होती है

Advertisement

इतना ही नहीं, मोहिनी ने ये भी कहा कि कैसे तलाक एक दर्दनाक प्रक्रिया होती है और मीडिया नहीं समझती कि अफवाहों का लोगों की जिंदगी पर कितना गहर असर पड़ सकता है। 

उनके मुताबिक, “मीडिया/पाप्स यह नहीं समझते कि इसका लोगों के दिमाग और जिंदगी पर क्या असर पड़ता है। सेंसिटिव रहें। मुझे किसी को कोई सफाई नहीं देनी है, लेकिन साथ ही, मैं नहीं चाहती कि यह मेरे दिन को खराब और बाधित करे, इसलिए प्लीज ये झूठे दावे ना फैलाएं और हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें।”

ये भी पढे़ंः Bigg Boss OTT फेम आशिका भाटिया के सिर से उठा पिता का साया, निधन पर पोस्ट करते हुए लिखा- i am sorry..

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 November 2024 at 08:32 IST