अपडेटेड 15 September 2025 at 08:13 IST

Mirai Vs Baaghi 4 Box Office Collection: तेजा सज्जा की 'मिराई' ने मचाया धमाल, कमाई में टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' को दी मात

Mirai Vs Baaghi 4 Box Office Collection: तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा कर रखा है। वहीं टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' की जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है।

Follow : Google News Icon  
Mirai Vs Baaghi 4 Box Office Collection
Mirai Vs Baaghi 4 Box Office Collection | Image: X

Mirai Vs Baaghi 4 Box Office Collection: तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराई’ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। तीन दिन में ही इस फिल्म ने धांसू कमाई कर ली है। वहीं, टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने भी 10 दिनों में करोड़ों में कमाई की है। दोनों फिल्मों के ताजे कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कितना हुआ कलेक्शन?

‘मिराई’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

तेजा सज्जा की तेलुगु फिल्म ‘मिराई’ ने रिलीज के तीन दिन के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी ने तीसरे दिन 16.50 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया, जो ओपनिंग डे से भी ज्यादा है। हिंदी वर्जन की बात करें तो इसकी ऑक्यूपेंसी 30.53% दर्ज की गई। सुबह के शो 14.11%, दोपहर के शो 37.34%, शाम के शो 42.68% और रात के शो 27.98% पर दर्शकों की भीड़ देखने को मिली। कुल मिलाकर ‘मिराई’ ने तीन दिनों में 44.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

‘बागी 4’ की धीमी पड़ी रफ्तार

दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन इसकी कमाई लगातार गिरावट के दौर से गुजरी। हालांकि 10वें दिन हल्का उछाल देखने को मिला और मूवी ने 2.15 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। हिंदी ऑक्यूपेंसी 19.54% रही, जिसमें सुबह के शो 6.85%, दोपहर के शो 23.94%, शाम के शो 26.92% और रात के शो 20.44% रहे। अब तक ‘बागी 4’ का कुल कलेक्शन 49.75 करोड़ रुपये हो चुका है।

दोनों फिल्मों की स्टार कास्ट

‘मिराई’ में तेजा सज्जा के साथ मनोज कुमार मांचू, रितिका नायक, जगपति बाबू और श्रेया सरन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। वहीं ‘बागी 4’ की स्टार कास्ट में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम कपूर और हरनाज संधू शामिल हैं। टाइगर की एक्शन मूवी होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ‘मिराई’ ने बाजी मार ली है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और शहबाज बदेशा के बीच हुई जबरदस्त मारपीट
 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 15 September 2025 at 08:13 IST