अपडेटेड 16 September 2021 at 15:14 IST

मीका सिंह ने राखी सावंत को बताया अपना बेस्ट फ्रेंड, कहा- 'उन्हें मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता'

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने एक कॉमेडी शो में एक्ट्रेस राखी सावंत के साथ अपने रिश्ते का दिलचस्प खुलासा किया है। मीका ने राखी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया है।

Follow : Google News Icon  
Image: @RAKHISAWANT2511_INSTAGRAM/PR
Image: @RAKHISAWANT2511_INSTAGRAM/PR | Image: self

बॉलीवुड गायक मीका सिंह (Mika Singh) ने हाल ही में एक फेमस कॉमेडी शो (comedy show) के दौरान फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) के साथ अपने रिश्तों के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया। सिंगर ने राखी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हुए कहा "उसे मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता।" बता दें मीका, जिन्होंने हाल ही में जी कॉमेडी शो (comedy show) में जज (Judge) के रूप में फिल्म निर्माता फराह खान (Farah Khan) की जगह ली है। शो में कॉमेडियन चित्रशी रावत, सिद्धार्थ सागर और सुगंधा मिश्रा भोसले द्वारा किए गए एक बेहतरीन एक्ट पर कमेंट्स दे रहे थे। इस एक्ट के दौरान, सिद्धार्थ ने राखी सावंत का रूप धारण भरपूर सुर्खियां बटोरी।

सिद्धार्थ (Sidharth) के गॉसिप एक्ट से मंत्रमुग्ध होकर मीका ने कहा कि वह उनकी सबसे अच्छी दोस्त राखी सावंत की भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने वास्तव में इसे निभाया। उन्होंने उनकी मिमिक्री की तारीफ करते हुए कहा कि सावंत को उनसे बेहतर कोई नहीं जानता।

मिका सिंह ने बताया राखी सावंत को बेस्ट फ्रेंड

“मैं सिद्धार्थ सागर और उनके एक्ट का बहुत बड़ा फैन हूं, हालांकि आज वह पूरी तरह से दूसरे क्षेत्र में हैं, उन्होंने वास्तव में अभूतपूर्व कार्य किया। वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त राखी सावंत की भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने वास्तव में इसे निभाया। उन्होंने जो ऊर्जा दिखाई और जो बारीकियां उन्होंने उठाई; वे धमाकेदार थे! मुझे पूरे अभिनय में आपके द्वारा धारण किए गए उच्चारण को जोड़ना होगा; यह एकदम सही था। राखी सावंत को मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता, इसलिए मैं आपको बता सकता हूं, आपने उनकी मिमिक्री बहुत अच्छी की”।

Advertisement

ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन की शादी की तस्वीर हुई वायरल, फोटो देख एक्टर बोले- 'ये फोटोशॉप है'

मिका और राखी के बीच पुराना विवाद

Advertisement

मिका और राखी सावंत का पुराना विवाद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2006 में मुंबई में राखी की सहमति के बिना एक अपने जन्मदिन की पार्टी में गायक कथित तौर पर उन्हें “किस” किया था। इसके बाद सावंत ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रहे हैं। हालांकि हाल के दिनों में दोनों को कई मौकों पर गले मिलते और दोस्तों की तरह मिलते देखा गया है। 

ये भी पढ़ें- 'Bhoot Police' की सफलता के बाद अर्जुन कपूर ने मुंबई पुलिस से मिलाया हाथ, वीडियो किया शेयर

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 16 September 2021 at 15:03 IST