अपडेटेड 23 October 2021 at 08:13 IST
Meenakshi Sundareshwar Trailer: सान्या मल्होत्रा ने बताया क्यों चुनी थी यह फिल्म
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' का ट्रेलर (Meenakshi Sundareshwar Trailer) 21 अक्टूबर को रिलीज किया गया था।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' का ट्रेलर (Meenakshi Sundareshwar Trailer) 21 अक्टूबर को रिलीज किया गया। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दासानी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म एक नवविवाहित जोड़ी की कहानी पर आधारित है, जिसमें लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप्स, करियर को चुनने के विकल्पों और ऐसी ही जिंदगी में आने वाली बहुत सी चुनौतियों को दिखाया गया है।
इवेंट के ट्रेलर में सान्या मल्होत्रा ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बात की और खुलासा किया कि उन्होंने ये स्क्रिप्ट क्यों चुनी। अभिनेत्री ने कहा कि स्क्रिप्ट पढ़ते ही उन्हें सभी कैरेक्टर से प्यार हो गया।
सान्या मल्होत्रा ने मीनाक्षी सुंदरेश्वर को क्यों चुना?
अपनी आने वाली फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' के ट्रेलर लॉन्च पर सान्या मल्होत्रा ने स्क्रिप्ट को चुनने की वजह बताई। उन्होंने कहा, "मीनाक्षी की तरह यह पहली नजर का प्यार था, मुझे याद है कि मुझे निर्देशक विवेक की बनाई कहानी से प्यार हो गया था।"
उन्होंने आगे कहा, "स्क्रिप्ट के रोमांटिक हिस्से ने मुझे इसकी ओर आकर्षित किया, मैं एक रोमांटिक फिल्म का इंतजार कर रही थी। अब मैं हल्की-फुल्की रोमांटिक फिल्मों की ओर आकर्षित हो रही हूं और यहीं एक प्रमुख कारण था कि मैं फिल्म के प्रति आकर्षित हुई। साथ ही विवेक ने फिल्म की जिस तरह से व्याख्या की वह वास्तव में अच्छा था और मैंने सोचा कि अगर व्याख्या इतना मनोरंजक था, तो निश्चित रूप से फिल्म बनाने में मजा आएगा।"
Advertisement
फिल्म दीवाली के मौके पर 5 नवंबर को डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। मल्होत्रा ने इससे पहले फिल्म का पोस्टर शेयर किया था।
ये भी पढ़ें- ' कृति सेनन के गाने 'परम सुंदरी' को 'Global Billboard Charts' में हुई तारीफ, देखें पोस्ट
Advertisement
आपको बता दें कि यह फिल्म विवेक सोनी द्वारा निर्देशित है और धर्मेटिक एन्टरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। फिल्म में 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु का यह डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू है और करियर की दूसरी फिल्म है। उन्होंने वासन बाला की 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था। यह फिल्म 2018 में आई थी।
सान्या मल्होत्रा के वर्क फ्रंट की बात करें तो, सान्या मल्होत्रा ने बॉयोपिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म दंगल के माध्यम से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। दंगल अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई और 2010 की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। उन्हें हाल ही में ब्लैक कॉमेडी फिल्म 'पगलाइट' में देखा गया था, जहा उन्होंने एक युवा विधवा की भूमिका निभाई थी। वह अगली बार क्राइम थ्रिलर फिल्म 'लव हॉस्टल' में विक्रांत मैसी और बॉबी देओल के साथ दिखाई देंगी।
Published By : Chandani sahu
पब्लिश्ड 23 October 2021 at 08:06 IST