अपडेटेड 12 October 2021 at 15:21 IST

Meenakshi Sundareshwar Teaser: सान्या मल्होत्रा-अभिमन्यु दसानी ने दिखाई नए शादीशुदा जोड़े की मुश्किलें, देखें वीडियो

Meenakshi Sundareshwar Teaser: नेटफ्लिक्स की आगामी फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ का टीजर रिलीज हो गया है जो देखने में काफी रोमांचक लग रहा है।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

Meenakshi Sundareshwar Teaser: नेटफ्लिक्स (Netflix) की आगामी फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ (Meenakshi Sundareshwar) का टीजर रिलीज हो गया है, जो देखने में काफी रोमांचक लग रहा है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा ​​​​(Sanya Malhotra) और अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) ने पति-पत्नी का किरदार निभाया है। बता दें कि फिल्म भारत में अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों की शादी के ऊपर आधारित है।

वीडियो की शुरुआत सान्या के वॉयस-ओवर से होती है जो उन्हें देखने आए अभिमन्यु के रिएक्शन के बारे में बताती हैं। सान्या उस व्यक्ति को नर्वस करने के लिए उत्साहित होती हैं जो पहले से ही नर्वस है। फिर दोनों कलाकारों के बीच बातचीत शुरू हो जाती है। टीजर में अभिमन्यु कहते हैं, 'मैं एक इंजीनियर हूं और इंजीनियर बेस्ट पति बनते हैं'। जब सान्या पूछती हैं 'कैसे?' तो वह जवाब देते हैं- ‘क्योंकि हम इतनी आसानी से हार नहीं मानते। रिश्ते हों या पढ़ाई, अगर हमने कुछ तय कर लिया तो हम उसे पूरा करके ही दम लेते हैं।’

फिल्म ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ का अनोखा टीजर रिलीज

टीजर में आगे उनकी शादी भी दिखाई जाती है। बाद में ये भी देखने को मिलता है कि वे कैसे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने की कोशिश करते हैं। टीजर लोगों को पसंद आ रहा है और वे ये फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। इस बीच, ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ 5 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज (Meenakshi Sundareshwar release) हो रही है। बता दें कि यह फिल्म दसानी का डिजिटल डेब्यू होगी।

इससे पहले, मेकर्स ने फिल्म के दो वीडियो जारी किए थे। ये दोनों वीडियो लीड कलाकारों के थे जो अपने परिवार के साथ अपनी शादी को लेकर विचार रखते हैं। विवेक सोनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिवाली वीकेंड पर यानी 5 नवंबर को नेटफ्लिक्स (Meenakshi Sundareshwar netflix) पर रिलीज हो रही है। तमिलनाडु के मदुरै में सेट इस फिल्म में एक युवा कपल - मीनाक्षी और सुंदरेश्वर की कहानी दिखाई जाएगी।

ये भी पढ़ेंः अमिताभ बच्चन ने कुछ यूं सेलिब्रेट किया अपना 79वां जन्मदिन, बहू ऐश्वर्या ने शेयर की 'बिग बी' और आराध्या की प्यारी तस्वीर

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 October 2021 at 15:21 IST