अपडेटेड 23 April 2025 at 23:58 IST
'आपकी बेटियां विधवा हुईं, घुस जाओ POK में...', पहलगाम के बाद मनोज मुंतशिर की PM Modi से अपील, कहा- पाक सेना के कटे सिर चाहिए
Manoj Muntashir on Pahalgam Attack: बॉलीवुड गीतकार मनोज मुंतशिर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर एक वीडियो जारी करते हुए रिएक्ट किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 4 min read

Manoj Muntashir on Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड गीतकार मनोज मुंतशिर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर एक वीडियो जारी करते हुए रिएक्ट किया है। उन्होंने हिंदुओं से एकजुट होने की अपील की और कहा कि ‘अगर कश्मीर नहीं जाओगे तो मुर्शिदाबाद में मारे जाओगे’। उनका ये वीडियो अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
उन्होंने वीडियो की शुरुआत ये कहकर की कि कैसे पहलगाम में टूरिस्ट को केवल इसलिए मारा गया क्योंकि वो मुसलमान नहीं थे। उन्होंने कहा- “अगर तुम लोगों ने तय कर ही लिया है कि तुम शेर नहीं, बकरे हो तो कटने के लिए भी तैयार रहो। नंबर बस आने ही वाला है”।
पहलगाम हमले पर मनोज मुंतशिर का वीडियो
मनोज ने कड़े शब्दों में कहा कि “अगर आप हर हर महादेव बोलकर एक नहीं हो सकते, तो अल्लाह-हू-अकबर बोलकर घुटने ही टेक दो। उन्होंने कहा कि कलमा ही सीख लो। ऐसे जान तो बच जाएगी। सर तो धड़ से अलग नहीं होगा”। उन्होंने कहा कि लोग अब उन्हें ट्रोल करने लगेंगे लेकिन अगर ‘इतना ही उनकी भुजाएं फड़कतीं तो निर्दोष हिंदुओं की मौत नहीं होती’।
लेखक ने आगे कहा- “मैं कहूंगा कि हिंदू खतरे में है तो तुम कहोगे संघी है, RSS वाला है। मैं कहूंगा बटोगे तो कटोगे, तो तुम कहोगे बीजेपी का चमचा है। मैं कहूंगा औरंगजेब का इस्लाम नहीं चलेगा, तो तुम कहोगे हम तो सेक्युलर हैं। जब तक दरगाह पर चादर ना चढ़ा दो, हमें चैन ही नहीं आता। जो ये गंगा-जमुनी तहजीब का कार्ड जेब में लिए घूमते हो, पहलगाम में दिखा देते, मिल लेते भाईजान से गले”।
Advertisement
मनोज मुंतशिर की पीएम मोदी से अपील
उन्होंने आगे अपनी बात दोहराते हुए कहा कि ‘ये तो कहना ही मत कि आतंकवाद का कोई मजहब और मुल्क नहीं होता’। उन्होंने आगे संतोष जगदाले का उदाहरण दिया जिन्हें आतंकियों ने टेंट से बाहर बुलाकर कलमा पढ़ने के लिए कहा था। जब वो कलमा नहीं पढ़ पाए तो उन्हें गोली मार दी गई। पल्लवी नाम की महिला के सामने उसके पति मंजूनाथ का कत्ल कर दिया गया। जब उसने आतंकियों से उसे भी मारने के लिए कहा तो जवाब मिला कि तुम्हें नहीं मारेंगे, जाकर मोदी से कह दो। मनोज ने कहा- ‘बिल्कुल मोदी से कहेंगे’।
लेखक ने आगे पीएम मोदी से बदला लेने की रिक्वेस्ट की है। उन्होंने कहा कि कैसे देशवासियों के लिए मोदी एक पिता जैसे हैं, उनके बच्चों का खून बहा है। घर की बेटियां विधवा हुई हैं। मातम पसरा हुआ है। उन्हें इन मासूमों और उनके पीड़ित परिवारों के लिए बदला लेना चाहिए। मनोज कहते हैं- “मुठभेड़ में इस बार चार केंचुएं मारकर प्रतिशोध पूरा नहीं होगा। हमें पाकिस्तानी सेना के कटे हुए सिर चाहिए। हमारी दिक्कत आतंकवाद नहीं, बल्कि पाकिस्तान की सेना है”।
Advertisement
"घुस जाइये POK में और…"
मनोज ने कहा कि “एक्टिवेट कीजिए लाइन ऑफ कंट्रोल। घुस जाइये POK में और बता दीजिए कि बाप कौन है। इतना सा देश है इजराइल, मैप पर भी जूम करके दिखता है। होलोकास्ट के चार बचे यहूदियों ने अपनी अस्मिता के लिए गाजापट्टी को शमशान कर दिया था। क्या भारतीय सेना के 15 लाख जवान अपने आत्मसम्मान के लिए इतना भी नहीं कर सकते। 1965 में हफ्ते में एक दिन भूखा सोने वाला गरीब भारत लाहौर तक घुस गया था। आज हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी मिलिट्री पावर हैं। आज अगर आपके होते हुए भी हम चुप रहे तो आने वाली पीढ़ियों को क्या मुंह दिखाएंगे”।
उन्होंने वीडियो के अंत में सवाल किया- “आने वाली पीढ़ियों से क्या कहेंगे कि हमारे पास अर्जुन जैसा पिता था, फिर भी हम अभिमन्यु की तरह मार दिए गए। मोदी जी इतिहास सड़ी-गड़ी लाशे नहीं, बल्कि विजय के ध्वज गिनता है। जो लंका नहीं जला सकता, वो हनुमान नहीं। जो रावण का वध नहीं कर सकता, वो मेरा राम नहीं। हमारी एक बेटी से हत्यारों ने कहा था, गो एंड टेल मोदी... वी हैव टोल्ड यू सर”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 April 2025 at 23:58 IST