अपडेटेड 23 May 2024 at 18:38 IST

'भैया जी' की रिलीज से पहले पटना पहुंचे Manoj Bajyapee, बोले- फिल्म की कहानी हमारी जमीन की है...

Bhaiyaa Ji मनोज बाजपेयी के लिए बेहद ही स्पेशल फिल्म है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह उनके करियर की 100वीं फिल्म है।

Follow : Google News Icon  
Manoj Bajyapee in Patna
पटना पहुंचे मनोज बाजपेयी | Image: X, Instagram

Manoj Bajyapee in Patna: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजेपयी की फिल्म 'भैया जी' रिलीज होने को तैयार है। फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ये मूवी मनोज बाजपेयी के लिए बेहद ही खास है। वह इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में पूरी तरह से जुटे हैं।

अलग-अलग जगह जाकर एक्टर इस फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों वह यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे, जहां उन्हें गरमा-गरम समोसे का लुत्फ उठाते देखा गया था। इसके बाद अब एक्टर बिहार की राजधानी पटना पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।

पटना पहुंचे मनोज बाजेपयी

पटना में मनोज बाजपेयी ने कहा, "भैया जी के प्रमोशन के लिए मैं आया हूं। बिहार में इस फिल्म की बहुत चर्चा हो रही है। बिहार की धरती पर इस फिल्म को सेट किया है। इस फिल्म के रिश्ते और कहानी हमारी जमीन की है।"

लखनऊ में गरमा-गरम समोसे खाते दिखे एक्टर

इससे पहले मनोज बाजपेयी को लखनऊ में भी स्पॉट किया गया था। इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह अपनी कार में बैठे हुए फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं और चटनी के साथ स्वादिष्ट समोसे का आनंद उठाते दिख रहे हैं।

Advertisement

एक क्रू मेंबर उनका वीडियो बनाता है और उनसे पूछता है कि वह क्या खा रहे हैं और कहां का है, तो वह जवाब देते हैं, "मैं समोसा खा रहा हूं और ये लखनऊ का है।" मनोज ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, ''लखनऊ आइए, मुस्कुराइए, और समोसा खाइए। और हां, कल 'भैयाजी' देखने थिएटर जरूर जाइए।''

मनोज बाजपेयी के लिए खास है ये फिल्म

भैया जी मनोज बाजपेयी के लिए बेहद ही स्पेशल फिल्म है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह उनके करियर की 100वीं फिल्म है। अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा है, जिसमें विपिन शर्मा और जतिन गोस्वामी लीड रोल में हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: नहीं रहे 'भाबी जी घर पर हैं' के ये मशहूर एक्टर, हार्ट अटैक से हुई मौत; सदमे में फैंस

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 23 May 2024 at 18:34 IST