अपडेटेड 27 April 2023 at 21:15 IST

Manoj Bajpayee ने शेयर की पत्नी और बेटी के साथ फोटो, फैंस ने लगाई सवालों की झड़ी

‘The Family Man’ स्टार मनोज बाजपेयी ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ एक फोटो शेयर की है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है।

Follow : Google News Icon  
Manoj Bajpayee with wife and daughter
Manoj Bajpayee with wife and daughter | Image: self

Manoj Bajpayee Family Photo: मनोज बाजपेयी ने ‘द फैमिली मैन’ सीरीज में एक ऐसे शख्स का रोल प्ले किया है, जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने की कोशिश करता है। मनोज रियल लाइफ में भी एक फैमिली मैन है। अक्सर ही वह अपने काम से वक्त निकालकर परिवार के साथ वक्त बिताते नजर आ जाते हैं। 

हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी शबाना और बेटी अवा नायला के साथ एक फोटो शेयर की। मनोज की फैमिली फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है। जैसे ही मनोज ने फोटो शेयर की, कमेंट सेक्शन में उनके फैंस कई तरह के सवाल पूछने लगे। 

फैंस ने ‘द फैमिली मैन’ को लेकर पूछे सवाल 

मनोज बाजपेयी ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर की। फोटो में अभिनेता सफेद रंग के कुर्ते-पजामा में नजर आ रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी शबाना ने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है और बेटी अवा ग्रीन ड्रेस में नजर आ रही हैं। फोटो के साथ बाजपेयी ने कैप्शन में लिखा, “फैम”। इसके आगे उन्होंने Devils Eye की इमोजी भी लगाई है। 

फैंस और तमाम हस्तियां मनोज बाजपेयी की पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रही हैं। गजराज राव, खुशबू सुंदर, शेखर कपूर, श्रेया धनवंतरी सहित अन्य कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इसके अलावा फैंस मनोज बाजपेयी से कुछ सवाल भी कर रहे हैं। सभी का मनोज से एक ही सवाल है कि आखिर ‘द फैमिली मैन’ का अगला सीजन कब आएगा। 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Met Gala Event 2023: Priyanka Chopra फिर बिखेरेंगी जलवा, जानें क्यों एक्ट्रेस के लिए खास मेट गाला

मनोज बाजपेयी ने किया नई फिल्म का ऐलान

मनोज बाजपेयी ने फरवरी में एक वीडियो शेयर कर ‘द फैमिली मैन’ के अपकमिंग सीजन को लेकर हिंट दी थी। बता दें कि सीरीज का पहला सीजन सितंबर 2019 तो वहीं दूसरा सीजन जून 2021 में रिलीज हुआ था। लंबे समय से फैंस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मनोज बाजपेयी ने अपनी नई फिल्म ‘बंदा’ का भी ऐलान किया है, जिसमें वो वकील के किरदार में नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।  

Advertisement

यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan ने किया मेट्रो में सफर, बोलीं- 'मुंबई मेरी जान'

Published By : Mohit Jain

पब्लिश्ड 27 April 2023 at 21:13 IST