अपडेटेड 20 March 2024 at 23:20 IST

Bhaiya Ji Teaser: मनोज बाजपेयी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'भैया जी' का टीजर रिलीज, एक्टर का दिखा दमदार अवतार

मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'भैया जी' के टीजर में जबरदस्‍त लग रहे हैं। उनके किरदार में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का टच देखा जा सकता है।

Manoj Bajpayee
भैया जी का टीजर रिलीज | Image: IANS

Bhaiya Ji Teaser Release: हाल ही में 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में अपने दमदार अभिनय से पहचान बनाने वाले मशहूूर एक्‍टर मनोज बाजपेयी अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'भैया जी' के टीजर में जबरदस्‍त लग रहे हैं। उनके किरदार में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का टच देखा जा सकता है।

फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को फिल्‍म का टीजर जारी किया। टीजर में एक्‍टर मनोज को जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए देखा जा सकता है।

टीजर कई हाई-स्पीड शॉट्स से भरा हुआ है जो मनोज के मुख्य कैरेक्टर को ऐसे दिखाता है जैसे इससे सभी का डरना जरूरी है।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, “भैया जी' में एक ऐसा किरदार निभाना था जिसे दर्शक आसानी से न भूल सकें। ‘भैया जी’ इंडस्ट्री में मेरी 100वीं फिल्म है, और मुझे खुशी है कि मुझे इसे अपनी बंदा टीम के साथ करने का मौका मिला। हमने किरदार और फिल्म बनाने के हर हिस्से का आनंद लिया। हमें यकीन है कि दर्शक हर सेकंड इसका आनंद लेंगे।''

Advertisement

फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है, जिन्होंने पहले मनोज के साथ 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में काम किया था।

उन्होंने कहा, "सिर्फ एक बंदा काफी है' में मनोज सर और विनोद जी के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। अगर मुझे उनके साथ एक और भावुक प्रोजेक्ट करने का मौका मिले तो इससे ज्यादा मैं और क्या चाह सकता हूं? 'भैयाजी' मेरा और मनोज सर का ड्रीम प्रोजेक्ट है और मनोज सर ने सचमुच अपना दिल और आत्मा 'भैया जी' में डाल दी है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगीी।"

Advertisement

फिल्म का निर्माण विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल, शैल ओसवाल, शबाना रजा बाजपेयी और विक्रम खाखर ने भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, एसएसओ प्रोडक्शंस और ऑरेगा स्टूडियोज प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 24 मई 2024 को रिलीज होगी। 

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 20 March 2024 at 23:20 IST