sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 10:04 IST, February 1st 2025

नेपाल के एनिमल शेल्टर पहुंचीं मनीषा कोइराला, पशु कल्याण के लिए फैंस से की खास अपील

अभिनेत्री मनीषा कोइराला हाल ही में नेपाल स्थित पशु आवास (एनिमल शेल्टर) पहुंचीं। मनीषा ने इसे दिल के बेहद करीब वाला सफर बताया। इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से ऐसे संगठनों को सपोर्ट करने की अपील की, जो पशु कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।

A file photo of Manisha Koirala.
Manisha Koirala | Image: Manisha Koirala/Instagram

अभिनेत्री मनीषा कोइराला हाल ही में नेपाल स्थित पशु आवास (एनिमल शेल्टर) पहुंचीं। मनीषा ने इसे दिल के बेहद करीब वाला सफर बताया। इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों से ऐसे संगठनों को सपोर्ट करने की अपील की, जो पशु कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेत्री ने शेयर की गई तस्वीर के साथ बताया कि पशु आवास की यात्रा शानदार और दिल को छू लेने वाली रही। इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दिल को छू लेने वाली यात्रा! मैंने हाल ही में एनिमल शेल्टर - ए सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टुवर्ड्स एनिमल्स एसपीसीए नेपाल का दौरा किया और यह शानदार अनुभव से भरा रहा।”

अभिनेत्री ने इस यात्रा को ना केवल शानदार बल्कि प्रेरणादायक भी बताया। उन्होंने आगे लिखा, “यह शेल्टर घर से निकाले गए या छोड़े गए, घायल और दुर्व्यवहार किए गए कुत्तों की देखभाल में बेहतर काम कर रहा है। पशु कल्याण के लिए उनका समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है!”

अभिनेत्री ने यात्रा को प्रेरणादायक बताते हुए पशु कल्याण की दिशा में काम कर रहे संगठन के समर्थन के लिए फैंस से अपील की। उन्होंने प्रशंसकों से कहा, “आइए ऐसे संगठनों को सपोर्ट करें जो जानवरों को क्रूरता से बचाने और दयालुता और करुणा को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास करते हैं।”

मनीषा कोइराला उन हस्तियों में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर नए-नए पोस्ट के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन करती रहती हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह नेपाल के घान्द्रुक इलाके में पैदल चलती नजर आई थीं।

अभिनेत्री ने दिन को खास और घान्द्रुक में अविश्वसनीय समय बताया था। कोइराला ने घान्द्रुक संग्रहालय का दौरा किया और गुरुंग लोगों के इतिहास और संस्कृति के बारे में भी प्रशंसकों को जानकारी दी थी। उन्होंने फैंस से यह भी कहा था कि यदि आपको कभी घान्द्रुक जाने का मौका मिले, तो जरूर जाएं।

इससे पहले, मनीषा ने नेपाल की स्थानीय संस्कृति, भोजन और शिल्प कौशल की भी सराहना की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट में नेपाल यात्रा की और वहां के पारंपरिक हस्तनिर्मित उत्पादों और स्थानीय भोजन की तस्वीरें शेयर की थीं। मनीषा ने एक कार्यक्रम में भी भाग लिया, जहां उन्होंने माइक संभाला और स्थानीय उद्यमियों की सराहना करती नजर आई थीं।

मनीषा कोइराला हाल ही में ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ सीरीज में दिखाई दी थीं।

ये भी पढे़ंः सैफ मामले से 'बर्बाद' हुई इस आदमी की जिंदगी! शादी टूटी, नौकरी भी छूटी; अब मदद के लिए आगे आया ये शख्स

अपडेटेड 10:04 IST, February 1st 2025