अपडेटेड 6 May 2024 at 10:28 IST

एक समय पर बॉलीवुड पर राज करती थीं पूर्व नेपाल PM की पोती, कैंसर को दी मात, अब ‘तवायफ’ बन किया कमबैक

Manisha Koirala in Heeramandi: मनीषा कोइराला ने लंबे समय बाद ‘हीरामंडी’ से कमबैक किया है और क्या कमाल का कमबैक किया है।

Follow : Google News Icon  
Manisha Koirala
मनीषा कोइराला | Image: instagram

Manisha Koirala in Heeramandi: संजय लीला भंसाली की डेब्यू सीरीज ‘हीरामंडी’ की इन दिनों चारों ओर चर्चा है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज में लाहौर के हीरामंडी के बारे में दिखाया गया है जहां आजादी से पहले तवायफें राज किया करती थीं। इस सीरीज में हीरामंडी की रानी हैं मल्लिका जान जिनका रोल मनीषा कोइराला ने निभाया है।

मनीषा कोइराला ने लंबे समय बाद कमबैक किया है और क्या कमाल का कमबैक किया है। उनकी लाइफ हमेशा उतार-चढ़ाव से भरी रही है। चाहे कैंसर की जंग जीतना हो या कमबैक फिल्म का फ्लॉप होना… मनीषा को आज फैंस उतना ही प्यार दे रहे हैं जितना सालों पहले दिया करते थे जब वो फिल्मों में लीड हीरोईन थीं। 

मनीषा कोइराला… नेपाल की शहजादी

मनीषा कोइराला का जन्म 16 अगस्त 1970 को नेपाल के विराटनगर में हुआ था। वह एक राजनीतिक परिवार से आती हैं। उनके पिता प्रकाश कोइराला पूर्व कैबिनेट मंत्री थे। वहीं उनके दादा बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला नेपाल के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री थे। नेपाल में जन्मी मनीषा ने अपना बचपन बनारस में अपनी नानी के घर बिताया है।

मनीषा कोइराला ने मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत

परिवारवाले मनीषा के एक्टिंग करने से खुश नहीं थे। दादी ने साथ दिया तो मनीषा ने पहले मॉडलिंग से शुरुआत की। उसके बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे और 1991 में सुभाष घई की फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड में कदम रखा। फिर उन्होंने ‘गुप्त’, ‘दिल से’, ‘क्रिमिनल’ और ‘1942: ए लव स्टोरी’ जैसी फिल्मों से सुपरस्टार का टैग हासिल किया। 

Advertisement

जब पति बन गया था मनीषा कोइराला का दुश्मन

मनीषा का नाम नाना पाटेकर समेत कई एक्टर्स के साथ जोड़ा गया था। फिर 2010 में उन्होंने नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी रचाई। हालांकि, शादी दो साल भी नहीं चली और मनीषा ने उनसे तलाक ले लिया। उन्होंने कथित तौर पर फेसबुक पर पोस्ट भी किया था और लिखा था कि उनका पति उनका दुश्मन बन गया है, एक महिला के साथ इससे बुरा और क्या हो सकता है।

कैंसर भी नहीं तोड़ पाया मनीषा कोइराला की हिम्मत

वो 2012 की बात है जब मनीषा स्टेज 4 के ओवेरियन कैंसर से पीड़ित पाई गईं। उनके परिवार में कैंसर के मरीज रह चुके हैं। वह काठमांडू में थी जब उन्हें अपने कैंसर के बारे में पता चला और वह सदमे में चली गईं। उन्होंने न्यूयॉर्क में कई कीमो सेशन लिए और 2015 में वह कैंसर की जंग जीत गईं। 

Advertisement

कमबैक फिल्म से नहीं मिली सफलता, अब बनीं ‘तवायफ’

मनीषा कोइराला ने 2017 में फिल्म 'डियर माया' से बॉलीवुड में फिर से कदम जमाने की कोशिश की लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई। फिर वह अगले साल रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' में नर्गिस दत्त के रोल में दिखाई दी। हालांकि, सही मायने में उनका कमबैक अब ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ के साथ हुआ है। 

उन्होंने इस वेब सीरीज में मल्लिका जान का किरदार बड़ी ही खूबसूरती और अदब के साथ निभाया है। इतनी यंग एक्ट्रेस के होने के बावजूद फैंस को मनीषा की अदाकारी ज्यादा भा गई है। उन्होंने अपने करियर में पहली बार ऐसा रोल किया है और इन दिनों वह तारीफों और सफलता को एंजॉय कर रही हैं।

ये भी पढ़ेंः बॉयफ्रेंड मरा, ये मुस्कुरा रही…हीरामंडी को लेकर बुरी तरह ट्रोल हुई भंसाली की भांजी, उठाया बड़ा कदम

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 May 2024 at 10:20 IST