sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 14:37 IST, February 3rd 2025

खूबसूरत वादियों के बीच दोस्तों संग छुट्टियां मनाती कैमरे में कैद हुईं मनीषा कोइराला

अभिनेत्री मनीषा कोइराला दोस्तों के साथ खूबसूरत वादियों में छुट्टियां मना रही हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को अपनी छुट्टियों के साथ प्राकृतिक सुंदरता की झलक दिखाई।

Manisha Koirala
Manisha Koirala | Image: instagram

अभिनेत्री मनीषा कोइराला दोस्तों के साथ खूबसूरत वादियों में छुट्टियां मना रही हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को अपनी छुट्टियों के साथ प्राकृतिक सुंदरता की झलक दिखाई।

काम से जुड़े पोस्ट हो या फैमिली इवेंट, अभिनेत्री प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं।

इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो मोंटाज शेयर करते हुए मनीषा कोइराला ने कैप्शन में लिखा, “हमारा शनिवार।" उसके बाद उन्होंने हैश में लिखा, "मैं प्रकृति प्रेमी हूं।”

शेयर किए गए वीडियो में मनीषा दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती और प्रकृति के सुंदर नजारों को निहारती नजर आईं।

वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कनाडाई गायिका सेलीन डियोन के गाने 'आई एम अलाइव' को भी जोड़ा।

अभिनेत्री ने वीडियो मोंटाज के अलावा इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर भी दोस्तों के साथ कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए, जिसमें वह पार्टी करती नजर आईं।

अभिनेत्री प्रकृति प्रेमी हैं और इससे जुड़े पोस्ट वह अक्सर शेयर करती रहती हैं। कभी खुले आसमान तो कभी जंगलों, नदियों के लिए वह अपनी भावनाएं व्यक्त करती रहती हैं। कोइराला हाल ही में नेपाल के पहाड़ों पर हाइकिंग (पैदल चलना) भी की थीं। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह नेपाल के घान्द्रुक इलाके में पैदल चलती नजर आई थीं।

इसके साथ ही अभिनेत्री घान्द्रुक संग्रहालय भी पहुंची थीं और गुरुंग लोगों के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानकारी ली थी। इसके साथ ही अभिनेत्री ने घान्द्रुक आने के लिए प्रशंसकों से भी आग्रह किया।

इससे पहले, मनीषा ने नेपाल की स्थानीय संस्कृति, भोजन और शिल्प कौशल की भी सराहना की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर नेपाल यात्रा की और वहां के पारंपरिक हस्तनिर्मित उत्पादों और स्थानीय भोजन की तस्वीरें साझा कीं। मनीषा ने एक कार्यक्रम में भी भाग लिया, जहां उन्होंने माइक संभाला और स्थानीय उद्यमियों की सराहना की थी।

ये भी पढे़ंः 'गोरे को क्रिकेट सिखा दिया...' Ind Vs Eng देखने पहुंचे बिग बी, भारत की जीत पर किया मजेदार पोस्ट

अपडेटेड 14:37 IST, February 3rd 2025