अपडेटेड 14 February 2024 at 17:59 IST
Mallika Rajput ने ‘आत्महत्या’ से पहले घर में किया था झगड़ा? मां सुमित्रा ने खोला राज
Mallika Rajput Death: ऐसा पता चला है कि कथित आत्महत्या से एक दिन पहले मल्लिका राजपूत की अपने घरवालों से लड़ाई हुई थी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Mallika Rajput Death: सिंगर और एक्ट्रेस मल्लिका राजपूत का शव मंगलवार को उनके घर में फंदे से लटका पाया गया। घटना यूपी के सुल्तानपुर की है जहां एक्ट्रेस अपने घर में रह रही थीं। पुलिस ने कहा कि मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन पूरा सच जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। इस बीच, उनकी मौत को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
ऐसा पता चला है कि कथित आत्महत्या से एक दिन पहले मल्लिका राजपूत की अपने घरवालों से लड़ाई हुई थी। सीताकुंड इलाके के स्थानीय लोगों ने खुलासा किया कि घरवालों ने कथित तौर पर झगड़ा करने के बाद मल्लिका को एक कमरे में बंद कर दिया था।
मौत से पहले मल्लिका राजपूत का घरवालों से हुआ था झगड़ा!
कमरे में बंद किए जाने के बाद मल्लिका राजपूत ने सीताकुंड पुलिस चौकी पर कॉल करके मौखिक शिकायत भी दी थी लेकिन जब पुलिसवाले उनके घर पहुंचे तो देखा कि वो बाहर ही थीं। जब पुलिसवालों ने कहा कि आपने तो कहा था कि आपको घरवालों ने बंद कर रखा है तो इस पर मल्लिका ने जवाब दिया- ‘मुझे कौन बंद कर सकता है’।
मल्लिका राजपूत की मौत पर क्या बोलीं मां?
वहीं जब मल्लिका की मां सुमित्रा सिंह से उनकी बेटी की मौत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें मौत के बारे में नहीं पता था क्योंकि घर में सब सोए हुए थे। उनके मुताबिक, “कमरे का दरवाजा बंद था और लाइट जली हुई थी। हमने तीन चक्कर लगाए लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जब मैंने विंडो से झांककर देखा तो मल्लिका वहीं खड़ी हुई थी। लेकिन जब दरवाजा खोला तो देखा हमारी बेटी फंदे से लटकी हुई है”।
Advertisement
बता दें कि मल्लिका राजपूत का असली नाम विजय लक्ष्मी था जो कंगना रनौत की फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा, वह सिंगर शान के म्यूजिक वीडियो ‘यारा तुझे’ में भी नजर आ चुकी हैं। वह इतने सालों में कई प्रोजेक्ट का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा, उन्होंने 2016 में बीजेपी भी जॉइन की थी लेकिन दो साल बाद पार्टी छोड़ दी।
ये भी पढ़ेंः Mallika Rajput: कंगना संग किया काम, फिर राजनीति में रखा कदम, कौन थीं सिंगर जिनकी मौत से मची सनसनी
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 February 2024 at 12:02 IST