अपडेटेड 16 August 2025 at 16:58 IST
'रिश्ते काफी नाजुक होते हैं...', मलाइका अरोड़ा ने अरबाज संग तलाक के बाद बेटे अरहान की परवरिश को लेकर कही बड़ी बात
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए बताया है कि उन्होंने अरबाज खान के साथ मिलकर अरहान की को-पेरेंटिंग कैसे की है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Malaika Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल से प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। अरबाज खान से तलाक के बाद अपने बेटे अरहान की परवरिश कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने को-पेरेंटिंग को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने साफ कहा है कि रिश्ते काफी नाजुक होते हैं, उन्हें संभालने के लिए हमेशा प्रयास करने की जरूरत होती है।
तलाक के बाद भी जारी परवरिश
बेटे की पेरेंटिंग नहीं थी आसान
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी लगभग 18 साल तक चली थी। फिर दोनों का तलाक हो गया था। कपल ने अपने बेटे अरहान की परवरिश की जिम्मेदारी साथ निभाने का फैसला अपने-अपने हाथों लिया। अब मलाइका ने एक इंटरव्यू में बताया है कि शुरुआती दिनों में को-पेरेंटिंग में काफी दिक्कतें आईं थीं। दोनों को एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाने में काफी समय लग गया था।
को-पैरेंटिंग में अब आ गया बैलेंस
मलाइका अरोड़ा ने बताया कि समय के साथ दोनों ने अपनी सीमाएं तय कर लीं। उन्होंने कहा कि अरहान अब 22 साल का हो गया है। वह अब जानता है कि कौन सी बात मां से करनी चाहिए और कौन सी पिता से। इससे बेटे को भी बैलेंस बनाए रखने में मदद मिलती है।
शादी टूटने से नहीं खत्म होता प्यार पर विश्वास
मलाइका ने रिश्तों पर भी बात करते हुए कहा कि रिश्ते बेहद नाजुक होते हैं। इन्हें संभालने के लिए हर दिन काफी मेहनत करनी पड़ती है।उन्होंने कहा कि को-पेरेंटिंग कोई आसान प्रोसेस नहीं हैं। एक्ट्रेस ने यह भी माना है कि भले ही उनकी शादी टूट गई हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने प्यार पर विश्वास ही खो दिया है। उनका मानना है कि शादी टूटने का मतलब नहीं कि कुछ गलत कर दिया हो।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 16 August 2025 at 16:58 IST