sb.scorecardresearch

Published 12:22 IST, September 14th 2024

आज तो मां के पास रुक जाती...पिता की मौत से दुखी मलाइका पर वो कमेंट जिनसे इंसानियत हुई शर्मसार

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने तीन दिन पहले ही अपने पिता को खोया है। ऐसे में लोगों को उनके आंसू नहीं, बल्कि उनके कपड़े, मास्क और सनग्लासेस ही नजर आ रहे हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Malaika Arora
मलाइका अरोड़ा | Image: instagram

Malaika Arora : मलाइका अरोड़ा ने तीन दिन पहले ही अपने पिता को खोया है। उनके पिता अनिल कुलदीप मेहता बुधवार सुबह अपनी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लॉर पर लहूलुहान पाए गए। कहा जा रहा है कि उन्होंने छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड किया है। पूरे परिवार के लिए ये काफी मुश्किल भरा समय है लेकिन ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर भी कुछ लोग बेशर्मी भरे कमेंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

मलाइका और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां जॉयस का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा। बहन अमृता को हाल ही में उस स्पॉट के पास खड़े होकर बुरी तरह रोते देखा गया जहां उनके पिता का शव मिला था। मलाइका ऐसे समय में अपने दर्द के साथ साथ अपने परिवार को भी संभालने की कोशिश कर रही हैं। 

मलाइका के पिता की मौत पर इंसानियत भूले लोग?

किसी भी इंसान के लिए अपने पैरेंट की मौत का सदमा बर्दाश्त करना आसान नहीं होता, ऊपर से अगर आपको पता लगे कि उन्होंने सुसाइड किया है तो ऐसे में ये दर्द और बढ़ जाता है। भले ही अभी अनिल की मौत को लेकर कुछ क्लियर नहीं हुआ हो, लेकिन पुलिस का कहना है कि मामला देखने में आत्महत्या का लग रहा है। मलाइका पुणे में थी जब उनके पिता का देहांत हुआ। वो सारे काम छोड़ छाड़कर घर लौटीं। 

वो मास्क लगाकर पहुंची थीं… शायद पैपराजी के कैमरे और नेटिजंस की बाज जैसी नजरों के सामने अपना दुख नहीं दिखाना चाहती थीं। ऐसे में भी लोगों ने अपनी इंसानियत भुलाते हुए मलाइका और उनके परिवारवालों के शोक वीडियो पर बेहूदगी भरे कमेंट करना शुरू कर दिया। 

किसी ने सवाल किया कि मलाइका ने मास्क क्यों लगा रखा है तो किसी ने तो हद पार करते हुए उनके कपड़ों पर ही कमेंट कर दिया और लिख दिया- आज कैसे पूरे कपड़े मिल गए।

मलाइका की मां पर भी किए बकवास कमेंट

इस बीच, मौत वाले दिन रात में मलाइका, उनके बेटे अरहान, अर्जुन कपूर, बहन अमृता अरोड़ा, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर को बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए देखा गया था। तब भी लोगों ने इस वीडियो पर भला बुरा लिखना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें सलाह देने लगे कि कम से कम उस रात तो उन्हें अपनी मां के साथ रुककर उनका दर्द बांटना चाहिए था। कुछ लोगों ने करीना के सनग्लासेस को लेकर भी उन्हें ट्रोल कर दिया।

अगले दिन मलाइका अपनी मां जॉयस के साथ बिल्डिंग से बाहर निकलीं और उनके साथ गाड़ी में बैठकर चली गईं। उस दौरान, जॉयस इतना रो रही थीं कि उन्हें देख किसी का भी कलेजा फट जाए। ऐसे समय में लोगों ने उनके आंसू नहीं, उनकी मैचिंग चप्पलें और उनके नाखूनों पर लगी नेल पेंट को देखा और इसी को लेकर भद्दे-भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया।

इस बीच, बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसी मुश्किल घड़ी में लोगों को थोड़ा सेंसिटिव होना चाहिए और परिवार को उनके हाल पर छोड़ देना चाहिए। मलाइका के पिता की मौत को वैसे भी लोग चटकारे लेकर पढ़ रहे हैं और आए दिन इस मामले में तरह-तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं। ऊपर से कुछ लोगों के ऐसे असंवेदनशील कमेंट वाकई काफी शर्मनाक और घिनौनी बात है।

ये भी पढ़ेंः 'I am sick and tired'- मलाइका को कॉल करने के बाद पिता अनिल मेहता ने ऐसा क्या किया? तेज हुई जांच

Updated 12:22 IST, September 14th 2024