Published 21:25 IST, September 11th 2024
खुदकुशी या कुछ और? मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा की मौत पर पुलिस ने क्या-क्या बताया
Malaika Father News: पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच करेगी और कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। जांच में एसओपी का पालन किया जाता है।
Anil Arora's Tragic Death: बुधवार दोपहर जब अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा की मौत खबर आई तो किसी को भरोसा नहीं हुआ। बुधवार सुबह मुंबई में बांद्रा की एक इमारत की छठी मंजिल से कथित तौर पर कूदकर अनिल अरोड़ा ने खुदकुशी कर ली। वह अपनी पत्नी के साथ यहीं रहते थे। बताया जा रहा है कि घटना के समय मलाइका पुणे में थीं। जब पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो एक टीम मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक इस घटना के पीछे की वजह अभी पता नहीं चली है और जांच जारी है। पुलिस ने पंचनामा कर मौके से सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत उस इमारत के परिसर की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जहां मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का शव मिला था। पुलिस ने वारदात की जानकारी जुटाने के लिए इमारत के CCTV फुटेज भी खंगाले हैं। मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने इस घटना के संबंध में पूछे गए सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया। इस घटना की खबर मिलने के बाद मलाइका अरोड़ा के पूर्व पति अरबाज खान भी मौके पर पहुंचे थे।
'खुदकुशी नहीं, हादसा'
इस बीच एक न्यूज एजेंगी भाषा ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह सच है कि 'मलाइका के पिता की आज सुबह मौत हो गई। उन्होंने खुदकुशी नहीं की है, यह एक हादसा था। सब सदमे में हैं क्योंकि उन्हें कोई बीमारी नहीं थी या ऐसी कोई बात नहीं थी।' सूत्र ने कहा, 'हम पुलिस का पंचनामा मिलने पर आपको भेज देंगे। उसमें इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सही जानकारी होगी।'
डीसीपी रौशन के मुताबिक, 'पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच करेगी और कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। जांच में जो भी एसओपी का पालन किया जाता है, हम उसका पालन कर रहे हैं।'
अरबाज खान का परिवार भी पहुंचा
इस घटना की खबर मिलने के बाद मलाइका अरोड़ा के पूर्व पति अरबाज खान भी वहां पहुंचे। अरबाज खान के माता-पिता सलीम खान और सलमा खान, भाई सोहेल खान, मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान, उनके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड अभिनेता अर्जुन कपूर तथा निर्माता रितेश सिधवानी मलाइका की मां के आवास पर पहुंचे। अरबाज खान की सौतेली मां हेलेन, उनकी बहन अलवीरा अग्निहोत्री, सोहेल खान की पूर्व पत्नी सीमा सजदेह और अभिनेत्री किम शर्मा तथा शिबानी दांडेकर भी वहां मौजूद थीं।
(भाषा इनपुट)
Updated 21:28 IST, September 11th 2024