अपडेटेड 15 April 2024 at 08:05 IST
Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Day 4: अक्षय की फिल्म ने अजय देवगन को पछाड़ा, की डबल कमाई
Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Day 4: अजय देवगन और अक्षय कुमार दोनों ही बड़े कलाकार हैं। उनकी फिल्मों की रिलीज का हमेशा फैंस इंतजार करते रहते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Day 4: अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘मैदान’ और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ हर गुजरते दिन के साथ ट्रेड ऐनालिस्ट को हैरान कर रही है। ठीकठाक रिव्यू के बावजूद दोनों फिल्मों की कमाई का आंकड़ा कम ही आ रहा है। कल संडे था तो मेकर्स को कलेक्शन बढ़ने की काफी उम्मीद थी, क्या उनका ये इंतजार रंग लाया… आइए जानते हैं।
अजय देवगन और अक्षय कुमार दोनों ही बड़े कलाकार हैं। उनकी फिल्मों की रिलीज का हमेशा फैंस इंतजार करते रहते हैं। इस साल ईद के मौके पर ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ क्लैश में रिलीज हुई। हालांकि, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नंबर लाने में विफल रहीं।
संडे को बढ़ा अजय देवगन की ‘मैदान’ का कलेक्शन
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी बायोपिक को दर्शकों ने अच्छे रिव्यू दिए हैं। फिल्म की कहानी 1950 से 1960 के बीच भारत में फुटबॉल के गोल्डन एरा के बारे में है। अजय ने फिल्म में फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का रोल निभाया है। कहानी जितनी दमदार है, उसका कलेक्शन उतना ही हल्का निकला।
Sacnilk ने अब फिल्म के चौथे दिन के शुरुआती आंकड़े साझा किए हैं जिनमें दिख रहा है कि कैसे पहले रविवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा सा इजाफा हुआ है। तीसरे दिन 5.75 करोड़ रुपये के कलेक्शन के बाद ‘मैदान’ ने डे 4 पर करीब 6.25 करोड़ रुपये कमाए हैं जिसके बाद इसका कुल कलेक्शन 21.85 करोड़ रुपये हो गया है।
Advertisement
अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की BMCM कितनी चली?
अली अब्बास जफर ने इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन किया है। टीम ने फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन जिस हिसाब से उसे कमाई करनी चाहिए थी, वैसी वह कर नहीं पा रही है। 15 करोड़ रुपये की ठीकठाक ओपनिंग करने के बाद उसकी कमाई का आंकड़ा दिन पर दिन गिरता ही जा रहा है।
तीसरे दिन 8.5 करोड़ रुपये कमाए जो हैरान करने वाले नंबर है। रविवार आया तो लगा कि शायद अब कलेक्शन बढ़ेगा लेकिन मेकर्स के हाथ केवल निराशा लगी। Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने पहले रविवार यानि चौथे दिन केवल 9 करोड़ रुपये की कमाई है जो शॉकिंग है। अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 40.75 करोड़ रुपये हो गया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 April 2024 at 06:52 IST