अपडेटेड 14 April 2024 at 06:47 IST

Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Day 3: वीकेंड पर थोड़ा बढ़ा कलेक्शन, फिर भी एक बुरी खबर!

Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Day 3: ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा।

Follow : Google News Icon  
Maidaan
‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ | Image: Instagram

Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Day 3: थिएटर में इन दिनों दो बड़ी फिल्में लगी हुई हैं जो ईद के मौके पर रिलीज हुई हैं। हम बात कर रहे हैं अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की जिसे दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा। तीसरे दिन भी फिल्म की कमाई में ज्यादा इजाफा नहीं देखा गया। हैरान करने वाली बात ये है कि वीकेंड शुरू होने पर भी कलेक्शन में ज्यादा सुधार नहीं आया है।

दर्शकों के बीच दोनों फिल्मों को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा था। मेकर्स और स्टार कास्ट ने लोगों के बीच अच्छा खासा हाइप क्रिएट भी कर लिया था। हालांकि, जब फिल्में रिलीज हुईं तो मानो एक बड़ा करंट सा लग गया हो।

तीसरे दिन भी नहीं चला ‘मैदान’ का जादू

‘मैदान’ को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से ज्यादातर पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। फिर भी हैरानी वाली बात ये है कि निराशाजनक ओपनिंग के बाद वीकेंड में भी इसने रफ्तार नहीं पकड़ी है। 7 करोड़ रुपये की धीमी ओपनिंग के बाद उसने दूसरे दिन और भी कम कमाए और केवल 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

अब Sacnilk ने तीसरे दिन का अर्ली ट्रेंड भी शेयर कर दिया है। पहले शनिवार को ‘मैदान’ ने 5.5 करोड़ रुपये कमाए हैं जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 15.6 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, बात करें अक्षय और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर की तो उसने भी कुछ शानदार कलेक्शन नहीं किया है।

Advertisement

लगातार गिर रहा ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का कलेक्शन

BMCM ने 15.65 करोड़ रुपये की ठीकठाक ओपनिंग की थी लेकिन उसके बाद उसकी कमाई गिरती ही जा रही है। वीकेंड भी उसे फायदा देने में विफल रही। शुरुआती आंकड़ों की माने तो अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म ने केवल 8.50 करोड़ रुपये का शॉकिंग कलेक्शन किया है जिसके बाद इसकी कुल कमाई 31.75 करोड़ रुपये हो गई है।

मेकर्स को लगा कि वीकेंड में दोनों फिल्मों को फायदा होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शनिवार को भी नंबर बड़े चौंकाने वाले रहे हैं। आज संडे है तो उम्मीद है कि कोई गुड न्यूज सुनने को मिल सकती है। कलेक्शन में भले ही इजाफा हो लेकिन फिर भी ग्रोथ शायद ज्यादा नहीं होगी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Day 2: धड़ाम से गिरे नंबर! ईद पर नहीं चला जादू, अब वीकेंड पर नजर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 April 2024 at 06:47 IST