अपडेटेड 12 April 2024 at 13:34 IST
Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan: ओपनिंग नंबर ने फेरा उम्मीदों पर पानी! किस फिल्म ने मारी बाजी?
Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Box Office: ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आ गए हैं जो कुछ खास नहीं हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan Box Office: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटिड फिल्में ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। अब फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आ गए हैं जो कुछ खास नहीं हैं।
‘मैदान’ फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है जिसमें उनका किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं। फिल्म वैसे तो दो दिन पहले यानि 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी लेकिन भारत में इसके लिमिटेड शो ही थे। वहीं, दूसरी तरफ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक एक्शन थ्रिलर है।
अजय देवगन की ‘मैदान’ की कैसी रही ओपनिंग?
Sacnilk ने फिल्म ‘मैदान’ के बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर किए हैं जो देखने में ज्यादा खास नहीं हैं। अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित इस स्पोर्ट्स ड्रामा ने भारत में ठीकठाक शुरुआत की है। फिल्म ने बुधवार को 2.6 करोड़ रुपये तो गुरुवार को 4.5 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके बाद फिल्म का कलेक्शन 7.11 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी। रिव्यू भी ‘मैदान’ को ज्यादातर पॉजिटिव मिले हैं, इसके बावजूद इसकी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग काफी धीमी रही। ईद जैसे त्योहार को देखते हुए भी फिल्म ने काफी कम कलेक्शन किया है। अब मेकर्स की नजरें वीकेंड पर हैं। आज शाम होते होते ‘मैदान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है।
Advertisement
क्या धमाका मचा पाई ‘बड़े मियां छोटे मियां’?
‘मैदान’ के मुकाबले ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने ज्यादा बेहतर कमाई की है। Sacnilk की माने तो अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म ने 15.50 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की है। नंबर भले ही अजय देवगन की फिल्म के मुकाबले ज्यादा हो लेकिन ट्रेड ऐनालिस्ट के अनुमान के हिसाब से कम हैं।
दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ था। फिर भी इसकी रिलीज कुछ लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरती नजर आ रही है। अभी तो शुरुआत है, हो सकता है कि वीकेंड आते आते ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ काम कर जाए और इसके कलेक्शन मेकर्स के लिए कोई गुड न्यूज ले आएं। फिलहाल तो ओपनिंग के आंकड़े थोड़े हैरान करने वाले हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 April 2024 at 08:14 IST