अपडेटेड 25 April 2024 at 07:24 IST

‘मैदान’ और ‘BMCM’ के गिरते कलेक्शन का मल्टीप्लेक्स पर असर! बंद हुआ मुंबई का आइकॉनिक गेयटी गैलेक्सी?

Maidaan & Bade Miyan Chote Miyan: ऐसा कहा जा रहा था कि ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस का असर मल्टीप्लेक्स पर भी पड़ा है।

Follow : Google News Icon  
Maidaan Vs Bade Miyan Chote Miyan
‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ | Image: instagram

Maidaan & Bade Miyan Chote Miyan: अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘मैदान’ और अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल ईद के मौके पर क्लैश में रिलीज हुई थी। दर्शक बेसब्री से इनकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। ऐसा लगा था कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देंगी लेकिन ये तो रिलीज होते ही फुस्स हो गईं। अब अफवाहें उड़ रही हैं कि इनके बेकार कलेक्शन ने मुंबई के सबसे आइकॉनिक मल्टीप्लेक्स को बंद होने के लिए मजबूर कर दिया है।

जी हां, ऐसा कहा जा रहा था कि ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के निराशाजनक बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस का असर ना केवल मेकर्स पर, बल्कि मुंबई में पिछले 52 सालों से चल रहे गेयटी गैलेक्सी (Gaiety Galaxy) पर भी पड़ा है। अब पूरा सच क्या है, आइए जानते हैं।

‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के कलेक्शन का मल्टीप्लेक्स पर असर?

ये खबर वाकई हैरान करने वाली है लेकिन आपको बता दें कि ये पूरा सच नहीं है। जी7 मल्टीप्लेक्स के निदेशक मनोज देसाई ने हाल ही में फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि “सब कुछ ठीक है और कुछ भी बंद नहीं हुआ है। यह बहुत बुरी अफवाह है जो मेरे शुभचिंतक द्वारा फैलाई जा रही है। जो कुछ भी कहा जा रहा है वह गलत है”।

गेयटी गैलेक्सी बंद तो हुआ है लेकिन क्यों?

हालांकि, गेयटी गैलेक्सी बंद जरूर हुआ है लेकिन इसका कारण ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का फिसलता बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं है। मनोज देसाई ने खुलासा किया कि “हमने गेयटी गैलेक्सी को केवल तीन दिनों के लिए बंद रखा है क्योंकि हम एक नया प्रोजेक्टर और स्क्रीन लगा रहे हैं। थिएटर 1972 से चल रहा है, इसलिए हमें इसे अपडेट करना होगा और कई बदलाव करने होंगे। यही वजह है कि हमने इसे 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक केवल तीन दिनों के लिए बंद रखने का फैसला किया है। 26 अप्रैल से शो हमेशा की तरह चलेंगे”।

Advertisement

साथ ही ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि दर्शकों को लुभाने के लिए आगरा में सिंगल स्क्रीन ने टिकट की कीमतें 100 रुपये से घटाकर 30 रुपये कर दी हैं। चेक करने पर पता चला कि श्री टॉकीज डॉल्बी एटमॉस ने सचमुच में सबसे कम टिकट की कीमत 50 रुपये रखी है। वहीं, शांति सिनेमा ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की कीमत 40 रुपये कर दी है। इसके अलावा, चेन्नई का एक थिएटर भी 63 रुपये में टिकट बेच रहा है।

ये भी पढ़ेंः 'कुंडली भाग्य' फेम एक्टर लेंगे शादी के 3 साल बाद तलाक? सोशल मीडिया पर लिखी दिल टूटने वाली बात

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 April 2024 at 07:23 IST