अपडेटेड 20 June 2024 at 20:26 IST

जरीन खान पर चला टॉप 3 में जगह बनाने वाली 'पंचायत 3' का जादू, एक्ट्रेस ने जाहिर कर दी ये इच्छा

ओटीटी पर सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक 'पंचायत' के सीजन 3 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। स्ट्रीमिंग के महज 14 दिनों के भीतर यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इंडियन ओरिजिनल शो बन गया है।

Zareen Khan
Zareen Khan | Image: instagram

Zareen Khan On Panchayat 3: ओटीटी पर सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक 'पंचायत' के सीजन 3 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। स्ट्रीमिंग के महज 14 दिनों के भीतर यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इंडियन ओरिजिनल शो बन गया है।

इसके साथ ही इस सीरीज ने अमेजन प्राइम वीडियो के टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है। हर कोई सीरीज की कहानी की तारीफ कर रहा है। तारीफ करने वालों में एक्ट्रेस जरीन खान भी शामिल हैं।

एक्ट्रेस जरीन खान ने वेब सीरीज 'पंचायत 3' की सराहना करते हुए ऐसी कहानियों में काम करने और किरदारों को निभाने की इच्छा जाहिर की। जरीन ने कहा, “'पंचायत' जैसा शो ओटीटी स्पेस पर हावी हो रहे थ्रिलर और एक्शन जॉनर से बेहद अलग है। हमें ऐसे और शो की जरूरत है।” एक्ट्रेस ने कहा, "मैं ऐसी दुनिया का हिस्सा बनना चाहूंगी, जो मेरी असली क्षमता को सामने लाए। यह कुछ ऐसा है जिसमें मैं वाकई करना चाहती हूं!!"

उनकी पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो वह पठान फैमिली से हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस से की। 12वीं की पढ़ाई के बाद जरीन ने एक कॉल सेंटर में नौकरी करनी शुरू की। वह कॉल सेंटर की नौकरी के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी करती थी। इसके अलावा, वह मॉडल के तौर पर कई ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती थीं। वह एयरलाइंस में काम करना चाहती थीं लेकिन वजन ज्यादा होने की वजह से सिलेक्शन नहीं हुआ।

Advertisement

ऐसे में उन्होंने वजन कम करने का फैसला लिया। एक दिन जब वह फिल्म 'युवराज' के सेट पर घूमने गई, तब सलमान खान ने उन्हें देखा और फिल्म 'वीर' का ऑफर दिया। उन्होंने 2010 में सलमान खान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद, वह 2011 में सलमान खान स्टारर 'रेडी' के पॉपुलर ट्रैक 'कैरेक्टर ढीला' में नजर आयीं। उन्होंने 'हाउसफुल 2' में भी काम किया।

जरीन हिंदी, पंजाबी, तेलुगु और तमिल इंडस्ट्री में जुड़ीं। 'नान राजवागा पोगिरेन' के गाने 'मालगोव' से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया। 2014 में, उन्होंने पंजाबी फिल्म 'जट्ट जेम्स बॉन्ड' में एक्टिंग की और 2015 की 'हेट स्टोरी 3' से हिंदी सिनेमा में वापसी की। जरीन को अब से पहले हरीश व्यास द्वारा निर्देशित 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में देखा गया था। इस फिल्म में अंशुमान झा, रवि खानविलकर, गुरफतेह पीरजादा और नितिन शर्मा भी अहम किरदार में हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… स्लिम-ट्रिम रहने के लिए आलिया भट्ट करती है ये काम

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 20 June 2024 at 20:26 IST