अपडेटेड 17 March 2024 at 19:34 IST

21 साल का हुआ Madhuri Dixit का बेटा अरिन, पिता श्रीराम नेने ने शेयर की फोटो; लिखा खास नोट

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे अरिन ने रविवार को अपना 21वां जन्मदिन मनाया।

Madhuri Dixit
Madhuri Dixit | Image: IANS

Madhuri Dixit: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे अरिन ने रविवार को अपना 21वाँ जन्मदिन मनाया।

माधुरी के पति श्रीराम नेने ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया।

वीडियो में अरिन के बड़े होने के कई पलों को शामिल किया गया है। इसमें उस समय की तस्वीरें, जब परिवार अमेरिका में रहता था और वर्तमान समय की तस्वीरें तथा वीडियो भी शामिल हैं।

श्रीराम नेने ने कैप्शन में लिखा: “21वाँ जन्मदिन मुबारक हो, अरिन नेने। तुम जो हो उस पर मुझे गर्व है और मैं आपको जीवन की इस यात्रा में आगे बढ़ते हुए देखने के लिए उत्सुक हूँ।”

Advertisement

इस बीच, काम के मोर्चे पर, माधुरी अपने पति के साथ अपने प्रोडक्शन में व्यस्त हैं।

उनकी हालिया मराठी फिल्म 'पंचक' इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी, जिसमें आदिनाथ कोठारे, तेजश्री प्रधान, आनंद इंगले, नंदिता पाटकर, भारती आचरेकर, विद्याधर जोशी, सतीश अलेकर, सागर तलशिकर, दीप्ति देवी, आशीष कुलकर्णी और दिलीप प्रभावलकर ने अभिनय किया है।

Advertisement

फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में की गई है। यह एक डार्क कॉमेडी है जो अंधविश्वास के डर से संबंधित है। 

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 17 March 2024 at 19:34 IST