अपडेटेड 8 August 2023 at 11:05 IST

Love All: हारा हुआ पिता, जीत के लिए संघर्ष करता बेटा और एक रैकेट… धमाकेदार कमबैक को तैयार Kay Kay Menon

शटल कॉक की दुनिया कैसी है, क्या इसमें सिर्फ सफलता मिलती है या फिर जीवन की राह बदल जाती है। Love All इन्हीं कुछ खास बातों पर फोकस्ड है।

Follow : Google News Icon  
PC: kaykaymenon/twitter
PC: kaykaymenon/twitter | Image: self

Love All Trailer: पुलेला गोपीचंद लव ऑल के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म का ट्रेलर 7 अगस्त को रिलीज हुआ जिसमें बताया गया है कि 25 अगस्त को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ट्रेलर बेहद इमोशनल और कैची है।

खबर में पढ़ें आगे-

  • हारे पिता और जीत के लिए प्रयास करते बेटे की कहानी
  • KK Menon हैं लीड एक्टर
  • बैडमिंटन पर बनी फिल्म 7 भाषाओं में होगी रिलीज

आंखें नम करता ट्रेलर

लव ऑल

2 मिनट 30 सेकंड के ट्रेलर में एक पिता, एक बच्चे और बैडमिंटन की दिल को कुरेदती कहानी की झलक है। बच्चा शटल कॉक को रैकेट से खाली दीवार पर मारता दिखता है। अगले फ्रेम में फिर केके मेनन दिखते हैं। शायद अपनी जर्नी को सुनाते हुए जिसमें दर्द की इंतेहा है। उस बच्चे की बात करते हैं जो भारी बैग टांगे, आंखों में सपने लिए और कोर्ट पर पसीना बहाते आगे बढ़ता है लेकिन फिर उसे कुछ हासिल नहीं होता। अगले ही पल मेनन के बेटे का किरदार निभा रहे बच्चे का स्कूल में एडमिशन दिखाया गया है। 

एडमिशन के दौरान बच्चे की मां स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर से खेल न खिलाए जाने की गुहार लगाती है और फिर अंत में फॉर्म पर मजबूरी में बैडमिंटन लिख देती है। इसके बाद बच्चे, पिता और टैलेंट की कहानी का सफर दिखता है। ट्रेलर का अंत आते आते बच्चा शॉट मारते मारते जमीन पर गिर पड़ता है और आवाज आती है Love All.

Advertisement
बीटीएस लव ऑल

केके मेनन ने शेयर किया ट्रेलर

केके मेनन ने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्रेलर रिलीज करते हुए इसे दिल के करीब बताया। लिखा- किसी रिवायतन या घिसी पिटी बातों के बगैर मैं कहना चाहूंगा कि इसमें मेरा दिल बसता है। बताने की कोशिश है कि कैसे एक खेल आपके जीवन को सम्पूर्णता दे सकता है। देखें पोस्ट और ट्रेलर-

डायलॉग्स शानदार

केके मेनन की इस फिल्म में डायलॉग्स भारी भरकम नहीं लेकिन सादे और दमदार हैं। अपने अनुभवों को साझा करता शख्स कहता है- पसीना बहाते, भागते भागते कभी किसी खिलाड़ी बच्चे को देखा है तुमने...कंधे पर किटबैग लाते, मिट्टी धूप को सहते, उनकी आंखों में झांक के देखना...सपने होते हैं लेकिन फिर क्या होता है सपने का। इसके बाद एक दोस्त का कहना कि- तू सेलफिश हो गया है। ये उस दर्द की ओर इशारा करता है जो हार से एक पिता झेल रहा है। 

Advertisement

ट्रेलर के अंत में एक डायलॉग है जो फीमेल कैरेक्टर के मुंह से निकलता है। वो कहती है- ये खेल एक ऑर्डिनरी बच्चे को खिलाड़ी बनाता है। ये फिल्म के दमदार होने की गवाही दे जाता है।

पुलेला ने शेयर किया था पोस्टर

जश्न ए आजादी के महीने में एक अलग किस्म के जज्बात को कुरेदती फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी। केके के अलावा इसमें Shriswara, Swastika Mukherjee ने भूमिकाएं निभाई हैं। जबकि हिंदी, अंग्रेजी समेत 7 भाषाओं में इसे देखा जा सकेगा। इससे पहले पुलेला गोपीचंद ने फिल्म से जुड़ा पोस्टर रिलीज कर जरूरी जानकारी शेयर की थी। बताया था कि स्पोर्ट्स पर बनी फिल्म कई युवा टैलेंट को प्रेरित करेगी।

ये भी पढ़ें- Taali Trailer: छा गईं सुष्मिता सेन, दिखाया गणेश से बनने गौरी तक का सफर, ट्रेलर छू रहा लोगों को दिल 

Published By : Kiran Rai

पब्लिश्ड 8 August 2023 at 11:05 IST