अपडेटेड 1 June 2025 at 13:02 IST
Amitabh Bchchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन की कुछ पंक्तियों के साथ जिंदगी की सच्चाई से रूबरू कराया है। हालांकि, उनके इस पोस्ट से नेटिजंस कयास लगा रहे हैं कि क्या बिग बी किसी बात से परेशान हैं।
जाहिर है कि कुछ दिनों पहले बिग बी ने सिलसिलेवार तरीके से कई ब्लैंक पोस्ट किए थे जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा था। हालांकि अब वो एक्स के साथ-साथ अपने ब्लॉग पर भी एक्टिव हो चुके हैं। उन्होंने अपने X हैंडल पर सोचने को मजबूर कर देने वाली बात लिखते हुए कहा कि ये जिंदगी एक अजीब सी दौड़ है जिसे जीतने पर अपने पीछे छूट जाते हैं और हारने पर अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।
'बिग बी' ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, 'एक अजीब सी दौड़ है ये जिंदगी , जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं और हार जाओ तो, अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।- हरिवंश राय बच्चन'
इसके अलावा 'बॉलीवुड के शहंशाह' ने ब्लॉग भी लिखा है जिसमें उन्होंने कहा, 'कभी-कभी शरीर खुद ही आपके मनोभावों पर हावी हो जाता है और आदेश देता है। आराम करो। तो जितना हो सकता था किया, फिर मैंने समर्पण कर दिया। और वही किया जो श्री शरीर ने चाहा। और फिर, शरीर ने मुझे बताया कि असली मालिक कौन है। श्री शरीर।'
उन्होंने आगे लिखा, 'हालांकि इससे मुझे ये पता नहीं चला कि इसके बाद क्या होगा। जो करने की जरूरत थी उसमें चूक, और अन्य चीजें भी। इसलिए दिन के लिए जो निर्धारित किया गया था वह अधूरेत सपनों के साथ चला गया, और आखिर में मुझे उस स्थिति में छोड़ दिया जिसमें मैं था।'
'एंग्री यंग मैन' ने ब्लॉग में लिखा, 'लेकिन उससे पहले इसने मुझे समय और उसके बीतने के कारकों, उस समय की गतिविधियों और अब की स्थिति के बारे में सबक दिया। 83 की उम्र में मेरे पास बहस करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मंच को अभिव्यक्ति और समझ की एक निश्चित गंभीरता की आवश्यकता है, जिसके बारे में मैं यह कहना चाहूंगा कि ये आज की हमारी दुनिया में घटती हुई घटना है। और भी कई अन्य घटनाओं के साथ...।'
एक्टर ने भारतीयों को प्रोत्साहित करते हुए लिखा, 'क्योंकि 7.2 अरब लोगों के पास अब राय है, जो बहुत ज्यादा, शब्दाडंबरपूर्ण और लंबी-चौड़ी है, जो मानव कान के लिए डेसिबल सुनने की सीमा के भीतर है। और उससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि यह मन के लिए है।' अब सीनियर बच्चन का ये क्रिप्टिक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसके सामने आने के बाद नेटिजंस चिंतित हो गए हैं। कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने अमिताभ से उनकी सेहत से जुड़े सवाल भी किए और पूछा कि वो ठीक हैं या नहीं।
बता दें कि इससे पहले हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर मौन साध रखा था। सुपरस्टार सिर्फ ब्लैंक ट्वीट किए जा रहे थे जिसे लेकर उनकी कड़ी आलोचना भी हुई थी। पहलगाम आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर तक… सीनियर बच्चन रोजाना अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर रहे थे लेकिन वो सारे पोस्ट ब्लैंक थे। हालांकि, ट्रोलर्स के निशाने पर आने के 19 दिनों बाद चुप्पी तोड़ते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर दिल चीर देने वाली लाइनों के साथ रिएक्ट किया था।
पब्लिश्ड 1 June 2025 at 11:41 IST