अपडेटेड 9 December 2024 at 20:43 IST
तलाकशुदा एक्टर के प्यार में पागल ये हीरोइन, लिव-इन में रह रहे दोनों; बोलीं- ये बहुत रेयर...
फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की अफवाहों के बीच एक्टर इमरान खान की लव लाइफ की भी चर्चा होने लगी है। ऐसा कहा जा रहा है कि एक हीरोइन उनके प्यार में पागल हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Lekha Washington Imran Khan News: 'गोरी तेरे प्यार में', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'आई हेट लव स्टोरी', 'लक' और 'किडनैप' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर इमरान खान पिछले कुछ समय से पर्दे से दूर हैं। हालांकि इस बीच एक्टर की इंडस्ट्री में वापसी की खबरें हैं। ऐसे में उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी काफी चर्चाएं होने लगी है, जिसमें इमरान की लव लाइफ की खबर भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान तालाक के बाद अब एक बार फिर से किसी के साथ रिश्ते में हैं और दोनों काफी सालों से लिव-इन-रिलेशनशिप में हैं। वहीं यह फिर खबरें है कि वह एक्ट्रेस भी इमरान के प्यार में पागल है, तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी हीरोइन है, जो इमरान खान के प्यार में पागल है?
किसके साथ रिलेशनशिप में हैं इमरान खान?
इमरान खान की इंडस्ट्री में वापसी की अफवाहों ने उनकी निजी और पेशेवर जिंदगी में दिलचस्पी जगा दी है, जिससे वे फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड और रिलेशनशिप पर खुलकर बात की थी और बताया था कि वह एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं अब लेखा ने बताया है कि वे एक-दूसरे से "पागलपन से प्यार करते हैं"।
इमरान की ये बात लेखा को है बेहद पसंद
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान लेखा वाशिंगटन ने इमरान खान संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की और कई खुलासे भी किए। उन्होंने कहा कि, 'आज की दुनिया में अगर आप दो लोग एक साथ ग्रो कर रहे हो तो ये बहुत ही रेयर ऐसा होता है। मुझे इमरान की सबसे ज्यादा अच्छी चीज ये लगती है कि हम दोनों ही बातचीत करते हैं और साथ में आगे बढ़ने की सोचते हैं।'
Advertisement
लेखा के हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए थे इमरान खान
आपको बता दें कि पिछले महीने दोनों को फिल्म 'ख्वाबों का झमेला' की स्क्रीनिंग के बाद एक साथ देखा गया था। तस्वीरों में लेखा इमरान को बहुत ही प्यारे अंदाज में देखती नजर आ रही थीं, जबकि इमरान उनका हाथ थामे हुए साथ में बाहर जा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान और लेखा ने कोरोना काल के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।
इमरान खान और लेखा की डेटिंग कब शुरू हुई?
कॉमेडियन रौनक राजानी के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर हुए एक इंटरव्यू में इमरान ने लेखा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी और कहा था, 'कोविड के दौरान ही हमने एक-दूसरे से मिलना शुरू किया था। उसने साथ रहने की बात उठाई! तो, मैंने सोचा, 'क्यों नहीं? बहुत समय हो गया है।'' वहीं कपल ने अपने रिलेशनशिप को आमिर खान की बेटी इरा की शादी में ऑफिशियली अनाउंस कर दिया था।
Advertisement
बॉलीवुड से साउथ तक हैं लेखा की एक्टिंग का जलवा
मालूम हो कि लेखा वाशिंगटन बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। उन्होंने कई तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा की फिल्मों में अभिनय किया है। अब वह सफलतापूर्वक एक सफल कलाकार बन गई हैं। इमरान खान अपनी वापसी के लिए कमर कस रहे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी वापसी परियोजना की घोषणा नहीं की है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 9 December 2024 at 20:43 IST