अपडेटेड 25 May 2024 at 13:02 IST

शोहरत एक आइटम सॉन्‍ग की तरह होती है... 'वफा' लैला खान ने याद दिलायी सिल्क स्‍मिता की कहानी

लैला खान की मौत की गुत्थी सुलझ गई लेकिन सिल्‍क स्‍मिता की खुदकुशी का रहस्‍य अभी भी बरकरार है।

Liala Khan step father death sentence recall mystrious suicide case Actress Slik Smitha
Liala Khan step father death sentence recall mystrious suicide case Actress Slik Smitha | Image: PTI

Laila Khan-Silk Smitha News: मुंबई की सेशन कोर्ट ने एक्‍ट्रेस लैला खान और उसके पूरे परिवार की हत्या के आरोप में सौतेले पिता परवेज टाक को फांसी की सजा सुनाई है। 13 साल बाद कोर्ट ने इस फैसले ने फिर लैला खान को सुर्खियों में ला दिया है। इसी के साथ एक और मौत की खबर ताजा हो गई है। अदाकारा सिल्क स्मिता की मौत की खबर। ऐसा इसलिए क्योंकि जब लैला खान की हत्या हुई थी तो वो एक रहस्‍य था।

ठीक वैसे ही जैसे सिल्‍क स्‍मिता की खुदकुशी एक पहेली थी। हालांकि लैला खान की मौत की गुत्थी सुलझ गई लेकिन सिल्‍क स्‍मिता की खुदकुशी का रहस्‍य अभी भी बरकरार है। सिल्‍क स्मिता के ग्‍लैमर के पीछे था एक स्‍याह अंधेरा। इसी अंधेरे में डूब कर वह हमेशा-हमेशा के लिये ओझल ह‍ो गई। 23 सितंबर 1996 को महज 35 साल की उम्र में सिल्‍क ने चेन्‍नई स्थित अपने निवास पर फांसी लगा ली थी। तो आईए सिल्क स्मिता और उससे जुड़े कुछ अनसुलझे पहलुओं पर विस्‍तार से चर्चा करते हैं।

गरीब लड़की, मजदूरी और फिर साउथ की सुपर स्‍टार

सिल्‍क, विजयलक्ष्‍मी नाम की एक गरीब लड़की की कहनी है जिसका जन्‍म 2 दिसंबर 1960 को आंध्रपदेश में हुआ था। विजयलक्ष्‍मी जब कक्षा 4 में पढ़ रही थी उसी समय फिल्‍मी दुनिया ने उसे खिंचना शुरू कर दिया और वह घर छोड़कर भाग गई। भागने के बाद वह तब के मद्रास और आज के चेन्‍नई में अपने मौसी के साथ रहने लगी। कहा तो यह भी जाता है कि पेट पालने के लिये उसने एक आटा फैक्‍ट्री में मजदूरी तक किया था।

1979 में विजयलक्ष्‍मी को मलयालम फिल्‍म इन्‍याथेड़ी में मौका मिला और उसके चेहरे की कशिश और ताजगी ने लोगों के दिल में एक जगह बना ली। यह तो एक आगाज था क्योंकि उसके बाद तमिल फिल्‍म बंडीचक्रम में उसे जिसने देखा बस देखता ही रह गया। लोगों ने विजयलक्ष्‍मी को सिल्‍क स्‍मिता का नाम दे दिया। लोगों की मानें तो सिल्क जैसा ना कोई था ना कोई है और ना ही कोई होगा।

इसे भी पढ़ें- बाजार में बिक रहा आवारा कुत्तों का खून! एक यूनिट की कीमत 10 हजार; जानिए क्यों खरीद रहे अमीर लोग

Advertisement

सिल्क के पास सबकुछ था, बस नहीं था तो...

1982 में सिल्क ने नौ फिल्‍मों में काम किया। उसके पास कामयाबी थी, शोहरत थी और अकेले दम पर फिल्‍म हिट करा देने की हिम्मत। वह दक्षिण भारत की ड्रिम गर्ल बन चुकी थी। उसने चिरंजिवी और मोहन लाल जैसे सुपर स्‍टार के साथ काम किया। इतना ही नहीं सिल्‍क ने साऊथ फिल्‍मों के गॉड कहे जाने वाले रजनीकांत के साथ भी काम किया था। सिल्‍क जितनी हॉट थी उतना ही टाइटन।

Advertisement

उसके पास फिल्‍मी चकाचौंध से लेकर पैसे तक सबकुछ था बस नहीं था तो एक जीवन साथी जो उसके मौत का कारण बन गया। मौजूदा समय के फिल्‍मकारों की मानें तो सिल्‍क ने एक ऐसे व्‍यक्ति को अपने जीवन साथी के रूप में चुना था जो उसे कभी शादी नहीं कर सकता था। अब इसे रिश्‍तों का फरेब कहें या वादों की जालसाजी क्‍योंकि उसे चाहने वालों ने हमेशा उसके चेहरे को देखा। उन लोगों ने उससे रात के अंधेरे में संबंध रखा और सुबह छोड़ कर चले गये।

शोहरत एक आइटम सांग की तरह होती है...

सिल्‍क स्मिता को इतना दिलकश नाम देने वालों का इशारा यकीनन उनके मखमली जिस्‍म की तरफ रहा होगा। सिनेमा कोई भी हो, जुबान कुछ भी हो, मगर जब उसका फोकस अभिनेत्री से ज्‍यादा जिस्‍मानी कशिश बन जाये तो बॉक्‍स ऑफिस पर सिक्‍कों की खनक कुछ और ही होती है। साऊथ की कई फिल्‍मों ने सिल्‍क के जिस्‍मानी कशिश से खूब सिक्‍के बटोरे।

सच्‍चाई तो यह है कि सिल्‍क जैसे जिस्‍म की मालिक के अंदर था तो एक औरत का ही दिल, जाहिर है कि वो धड़कता भी होगा और इज्‍जत की ख्‍वाहिश भी रखता होगा। मगर ये ख्‍वाहिश महज ख्‍वाहिश बन कर रह गई और उसकी मौत के साथ समाप्‍त हो गई। सिल्‍क की मौत का रहस्‍य सुलझ पाना बेहद ही मुश्किल है क्‍योंकि किसी ने सही ही कहा है कि शोहरत एक आइटम सांग की तरह होती है तो जब तक रहती है दिलकश रहती है मगर जब प्रोजेक्‍टर की रौशनी गुल होती है तो रह जाता है म‍हज अंधेरा।

इसे भी पढ़ें- राजेश खन्ना संग दिए बोल्ड सीन्स, सौतेले पिता ने मारा, कौन थीं लैला खान, रूह कंपा देगी हत्या की कहानी

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 May 2024 at 12:55 IST