अपडेटेड 23 September 2021 at 23:59 IST

कुणाल खेमू ने शेयर की अपने स्कूल की तस्वीर, एक्टर ने खुद को पहचानने का दिया चैलेंज

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने अपने स्कूल लाइफ की थ्रो बैक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें उनकी बचपन की यादें भी हैं। एक्टर ने फैंस से खुद को पहचानने का चैलेंज दिया।

Follow : Google News Icon  
IMAGE: INSTAGRAM/ @kunalkemmu
IMAGE: INSTAGRAM/ @kunalkemmu | Image: self

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu ) अक्सर अपनी लाडली बेटी इनाया( Inaaya) के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं। एक्टर सोशल मीडिया  पर एक्टिव रहते हुए फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरों को दिखाने में देरी नहीं करते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया(Social Media) पर अपनी स्कूल लाइफ(School life) की तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वे अपने स्कूल फ्रेंड और टीचर के साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को अपलोड करते हुए उन्होंने अपने फैंस से पहचानने की अपील की है। इस दौरान कई फैंस उन्हें पहचानने की कोशिश कर रहे हैं।

कुणाल खेमू (Kunal Kemmu ) ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस तस्वीर में उन्होंने श्रीनगर के बर्न हॉल स्कूल में अपने समय की एक क्लास फोटो अपलोड की। अपने  'अमेजिंग ईयर' को याद किया है।  एक्टर, जिन्हें आखिरी बार 2020 में मलंग और लूटकेस जैसी फिल्मों में देखा गया था, उन्होंने  हाल ही में गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक नए प्रोजेक्ट का संकेत दिया।

कुणाल खेमू ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

गुरुवार 23 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता ने श्रीनगर के एक स्कूल में अपने ग्रुप फ्रेंड के साथ शेयर किया है। इस तस्वीर में वह अपने टीचर और ग्रुप फ्रेंड के साथ बैठे हुए हैं। इस फोटो में उनके पूरे सेक्शन को दिखाया गया है, जबकि दूसरी तस्वीर में अभिनेता की जूम-इन बचपन की तस्वीर दिखाई गई है, क्योंकि वह एक कोने में बैठे नजर आए हैं। तस्वीरों को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा "वन फ्रॉम माई वंडर इयर्स! स्पॉट मी इफ यू कैन # चाइल्डहुड मेमोरीज #goodolddays #nostalgia"।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

फैंस कर रहे हैं पहचानने की कोशिश

Advertisement

इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस स्टार को पहचानने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें एक यूजर ने लिखा, "फर्स्ट क्यूट बॉय सिटिंग इन फर्स्ट रो फ्रॉम लेफ्ट"। कुछ अन्य लोगों ने भी एक्टर को देखा और लिखा "लेफ्ट कॉर्नर टीचर वाली रो में"। कॉमेडियन गौरव गेरा ने भी कमेंट किया , "बर्न हॉल स्कूल

kunal

जन्माष्टमी की तस्वीरों को भी किया शेयर

Advertisement

थ्रोबैक तस्वीरों को शेयर करते हुए कुणाल जन्माष्टमी के अवसर की तस्वीरों को दिखाया। इस पोस्ट में उन्होंने भगवान कृष्ण के रूप में तैयार की गई एक तस्वीर अपलोड की। तस्वीर स्कूल में एक्टर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं में से एक से एक है, जहां उन्हें हाथ में बांसुरी लेकर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर का कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा "जन्माष्टमी मानव पिरामिड बनाकर 'पॉट ब्रेकिंग' की पुरानी यादें वापस लाती है! यह तस्वीर मुझे उन दिनों में वापस ले जाती है... मैं भगवान कृष्ण की खुशी और मासूमियत की कामना करता हूं ताकि आप लोगों को विश्वास और शक्ति दे सकें। जीवन में आने वाली हर बाधा का डटकर मुकाबला करें।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

ये भी पढ़ें-रणवीर सिंह इंडियन साइन लैंग्वेज में 5 वीडियो करेंगे लॉन्च, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

ये भी पढ़ें- जल्द पर्दे पर दिखेगी खुशी कपूर, अगस्त्य और अनन्या पांडे की जोड़ी, जानें स्टार किड्स की इस नई फिल्म की डिटेल्स

Published By : Ashwani Rai

पब्लिश्ड 23 September 2021 at 23:59 IST