अपडेटेड 7 April 2024 at 21:40 IST

Crew: कृति सेनन ने 'क्रू' के सेट से शेयर की अनदेखी तस्वीरें, फैंस ने लुटाया प्यार

Crew फिल्म में कृति का किरदार दिव्या पायलट की ट्रेनिंग पूरी कर चुकी हैं, लेकिन नौकरी न मिलने के कारण वह फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम करती हैं।

Kriti Sanon Crew
क्रू में कृति सेनन | Image: Instagram

Kriti Sanon Crew: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'क्रू' में एयर होस्टेस के रूप में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस कृति सेनन ने अपने किरदार 'दिव्या राणा' को लेकर खुुलकर बात की। साथ ही फिल्‍म के सेट से कुछ अनदेखी तस्‍वीरें शेयर कीं।

यह फिल्‍म तीन एयर होस्टेस के इर्द-गिर्द घूमती हैै, जो एक डकैती को अंजाम देने के लिए एक रोमांचक यात्रा पर निकलती हैं। फिल्म में कृति के साथ तब्बू और करीना कपूर खान हैं।

5.73 करोड़ फॉलोअर्स वाली कृति ने इंस्टाग्राम पर फ्लाइट अटेंडेंट की वर्दी पहने हुए पर्दे के पीछे की कई फोटोज शेयर की।

पहली तस्वीर में कृति लाल और सफेद एयर होस्टेस की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। दूसरी स्नैप में वह एक पायलट की ड्रेस- सफेद शर्ट और नीली टाई पहने हुए दिखाई दे रही है। वह गहनता से अखबार पढ़ रही है।

Advertisement

फिल्म में कृति का किरदार दिव्या पायलट की ट्रेनिंग पूरी कर चुकी हैं, लेकिन नौकरी न मिलने के कारण वह फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में काम करती हैं।

पोस्ट का शीर्षक दिया गया, 'हरियाणा की दिव्या राणा। क्रू।"

Advertisement

उन्होंने पोस्‍ट को दिलजीत दोसांझ, आईपी सिंह, अलका याग्निक और इला अरुण द्वारा गाए गए फिल्म के गाने 'चोली के पीछे' की धुन दी।

फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा की भी विशेष भूमिका है।

बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क द्वारा समर्थित, 'क्रू' का निर्देशन राजेश ए. कृष्णन ने किया है।

कृति की अगली फिल्म 'दो पत्ती' पाइपलाइन में है।

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 April 2024 at 21:40 IST