अपडेटेड 3 November 2024 at 23:27 IST

मुंबई एयरपोर्ट पर कथित बॉयफ्रेंड Kabir Bahia संग नजर आईं Kriti Sanon, पोज देने से किया परहेज

प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी पहली फिल्म 'दो पत्ती' के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया पा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन रविवार को मुंबई हवाई अड्डे पर अपने कथित प्रेमी, ब्रिटेन में रहने वाले कबीर बाहिया के साथ दिखीं।

Kriti Sanon
कृति सेनन | Image: IANS

Kriti Sanon With Rumored Boyfriend: प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी पहली फिल्म 'दो पत्ती' के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया पा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन रविवार को मुंबई हवाई अड्डे पर अपने कथित प्रेमी, ब्रिटेन में रहने वाले कबीर बाहिया के साथ दिखीं। हालांकि दोनों ने फोटोग्राफर्स के सामने साथ में पोज देने से परहेज किया। कृति ने अकेले ही फोटो खिंचवाई।

पैपराजी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कबीर एयरपोर्ट पर दिख रहे हैं और उनके पीछे कृति हैं। दिलचस्प बात यह है कि जब वे एक अज्ञात स्थान के लिए रवाना हुए तो दोनों ने काले रंग की पोशाकें पहन रखी थीं। कबीर ब्रिटेन स्थित अग्रणी ट्रैवल एजेंसी के मालिक कुलजिंदर बहिया के बेटे हैं और वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म के प्रबंध निदेशक हैं।

उन्होंने रीजेंट यूनिवर्सिटी लंदन से बिजनेस, मैनेजमेंट, मार्केटिंग एंड सर्विसेज में विशेषज्ञता के साथ पढ़ाई की। कृति 'दो पत्ती' में दोहरी भूमिका निभा रही हैं। इसे 'मनमर्जियां' फेम कनिका ढिल्लन ने लिखा है। यह फिल्म घरेलू हिंसा के विषय पर आधारित है। इससे पहले इस साल जुलाई में अभिनेत्री ने मुंबई महानगर क्षेत्र की सेलिब्रिटी राजधानी अलीबाग में 2000 वर्ग फुट का प्लॉट खरीदा था। यह जमीन एक बेहतरीन जगह पर स्थित है और मांडवा जेट्टी से 20 मिनट से भी कम की दूरी पर है।

अपने रियल एस्टेट पोर्टफोलियो को बढ़ाने वाली कृति ने सोल डी अलीबाग में प्लॉट खरीदा है, जो भारत का पहला सिग्नेचर लैंड डेवलपमेंट है और इसमें बेहतरीन डिजाइन, हरे-भरे परिवेश और बेहतरीन सुविधाएं मौजूद हैं। हाल ही में उद्घाटन किया गया मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक अलीबाग के रियल एस्टेट में घर खरीदने की चाह रखने वाले उच्च प्रोफाइल निवेशकों के लिए कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाता है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… Pink City में शाही परिवार के खास मेहमान बने Diljit Dosanjh , ऐसा हुआ स्वागत भूल जाएंगे कनाडा-अमेरिका

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 3 November 2024 at 23:27 IST