अपडेटेड 26 November 2025 at 17:09 IST

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: तीन बीवियों के बीच पिसे कपिल शर्मा, 'किस किस को प्यार करूं 2' का ट्रेलर रिलीज

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। कॉमेडियन ने एक बार फिर से अपनी फिल्म में कॉमेडी के साथ वापसी कर लिया है।

Follow : Google News Icon  
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer
Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer | Image: YT grab

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: मोस्ट अवेटे कॉमेडी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। कपिल शर्मा एक बार फिर अपने खास कॉमिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म को तीन गुना रोमांस, तीन गुना कन्फ्यूजन और अनलिमिटेड मजा टैगलाइन के साथ पेश किया जा रहा है, जो साफ बता रहा है कि इस बार कहानी और भी मजेदार होने वाला है। इस बार कपिल शर्मा तीन बीवियों के बीच पिसते नजर आएंगे।

ट्रेलर में क्या खास है?

स्टार स्टूडियो 18, वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत यह सीक्वल पहली फिल्म से कई कदम आगे दिखाई दे रहा है। कहानी में और ज्यादा रोमांटिक उलझनें, बड़े पैमाने पर कॉमिक कॉन्फ्लिक्ट और लगातार हंगामेदार सीक्वेंस दिखाए गए हैं। कपिल शर्मा का टाइमिंग और उनका नैचुरल ह्यूमर फिल्म के हर फ्रेम में झलक रहा है। उनके साथ मनजोत सिंह, हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान नजर आते हैं। असरानी, अखिलेंद्र मिश्रा, विपिन शर्मा और सुशांत सिंह जैसे शानदार स्टार्स भी कॉमेडी में अपना अंदाज जोड़ते दिखते हैं। इसके अलावा जेमी लीवर, स्मिता जयकर और सुप्रिया शुक्ला कहानी को और मजेदार बनाती हुई नजर आ रही हैं।

ट्रेलर में कपिल के कैरेक्टर की उलझी हुई लाइफ की कहानी, मिसअंडरस्टैंडिंग से भरी परिस्थितियां और रोमांटिक कॉमेडी से भरे हुए सीन्स को दिखाया गया है। ऐसा लगता है कि मेकर्स ने इस फ्रेंचाइजी की खास पहचान रोमांस और स्लैपस्टिक कॉमेडी को इस बार और जोर से परोसा गया है।

गाने और सीन्स ने बनाया अलग

सीक्वल में डांस-नंबर, मजेदार सेटअप और रंगीन विजुअल्स भरपूर अंदाज में नजर आते हैं। अब्बास-मस्तान की खास स्टाइल वाले ड्रामा और कॉमिक ट्विस्ट भी फिल्म को एंटरटेनमेंट से भर देंगे। ट्रेलर इस बात का इशारा देता है कि फिल्म पूरी तरह फैमिली ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

Advertisement

कब रिलीज होगी फिल्म?

अनुकल्प गोस्वामी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के तहत किया है। ट्रेलर के लास्ट में फिल्म की रिलीज डेट बताई गई है कि यह फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: पलाश मुच्छल की Ex गर्लफ्रेंड के साथ पुरानी तस्वीरें-वीडियो वायरल

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 26 November 2025 at 17:09 IST