sb.scorecardresearch

Published 00:01 IST, September 19th 2024

लापता लेडीज के जापान में रिलीज होने के फैसले से किरण राव खुश, जानें कब देगी सिनेमा हाल में दस्तक

किरण राव की 'लापता लेडीज' फिल्म 4 अक्टूबर को जापान में रिलीज की जाएगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Laapataa Ladies
जापान में रिलीज होगी लापता लेडीज | Image: IANS

Laapataa Ladies: किरण राव की 'लापता लेडीज' फिल्म 4 अक्टूबर को जापान में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म निर्माताओं का कहना है कि वह जापानी सिनेमा की प्रशंसक हैं और यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा, 'लापता लेडीज़' के जापान में रिलीज़ होने से मैं बहुत रोमांचित महसूस कर रही हूं। जापानी सिनेमा के प्रशंसक के तौर पर यह उनके लिए महत्वपूर्ण क्षण है। उनकी हमेशा से “जापानी संस्कृति में गहरी रुचि” रही है।

उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि फिल्म का भावनात्मक पक्ष जापानी दर्शकों को भी पसंद आएगा, जैसा कि हमारे दर्शकों को पसंद आया।” फिल्म निर्माताओं ने जापान में इस फिल्म के रिलीज को "मील का पत्थर” बताया। उन्होंने कहा, "कैसे सिनेमा कहानियों और भावनाओं के माध्यम से संस्कृतियों को जोड़ सकता है। मेरे दिल के इतने करीब एक फिल्म को नए दर्शकों तक पहुंचते देखना बहुत महत्वपूर्ण है। मैं फिल्म की वैश्विक पहुंच बढ़ाने के लिए जियो स्टूडियो और आमिर खान प्रोडक्शंस की शुक्रगुजार हूं। इसे जापान में रिलीज करना रोमांचक है, और ऐसा करने में उनका उत्साह और समर्थन महत्वपूर्ण रहा है।"

बता दें कि “लापता लेडीज़” का प्रीमियर देश में इसी साल मार्च के महीने में हुआ था। इसने सिनेमाघरों में 100 से अधिक दिनों तक दर्शकों को बांधे रखा था। जिसके बाद ओटीटी पर भी यह फिल्म सफल साबित हुई थी। यह दो युवा दुल्हनों के जीवन के उतार-चढ़ाव पर आधारित कॉमेडी फिल्म है। ये दुल्हनें एक ही ट्रेन में अलग हो जाती हैं, लेकिन उनके दूल्हे अलग-अलग होते हैं। यह फिल्म गलत पहचान और हंसी-मजाक वाली घटनाओं का मिश्रण है।

“लापता लेडीज़” में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन हैं। जियो स्टूडियोज की इस फिल्म को किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान, ज्योति देशपांडे द्वारा बनाया गया है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी पटकथा बिप्लब गोस्वामी की एक पुरस्कृत कहानी पर आधारित है। पटकथा और संवाद स्नेहा देसाई ने लिखे हैं, जबकि कुछ संवाद दिव्य निधि शर्मा ने लिखे हैं। 

यह भी पढ़ें… लद्दाख में वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन

Updated 00:01 IST, September 19th 2024