अपडेटेड 18 May 2024 at 06:58 IST

Cannes से सामने आया कियारा का पहला लुक, व्हाइट सैटिन ड्रेस में ढाया कहर, नहीं हटेंगी निगाहें

Kiara Advani at Cannes: कियारा आडवाणी पहली बार कान्स में गई हैं। इस खास मौके पर उन्होंने वाइट सैटिन ड्रेस पहनी थी जिसमें वह काफी गॉर्जियस लग रही थीं।

Follow : Google News Icon  
Kiara Advani at Cannes
कान्स में कियारा आडवाणी | Image: @kiaraaliaadvani/instagram

Kiara Advani at Cannes: कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल कई बॉलीवुड सितारों को अपनी खूबसूरती का तड़का लगाते देखा गया। ऐश्वर्या राय बच्चन और उर्वशी रौतेला के बाद अब कबीर सिंह फेम एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी फ्रेंच रिवेरा में अपना जलवा बिखेरती नजर आईं।

कियारा आडवाणी ने इस खास मौके पर व्हाइट सैटिन ड्रेस पहनी थी जिसमें वह काफी गॉर्जियस लग रही थीं। बता दें कि कियारा पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं। फैंस उनका लुक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो आखिरकार रिवील हो गया है।

कान्स में इस अंदाज में पहुंचीं कियारा आडवाणी 

अब कान्स फिल्म फेस्टिवल से बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक सामने आ गया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। उन्होंने रेड कार्पेट पर जाने से पहले अपना लुक एक वीडियो के जरिए फैंस को दिखाया है। कियारा ने पहले दिन के लिए ऑल व्हाइट लुक चुना था और अपने बालों को आधा बांधा हुआ था। उनका मेकअप हल्का था लेकिन ईयररिंग्स काफी बड़े थे। हमेशा की तरह इस बार भी कियारा ने अपनी अदाओं और मासूमियत से सबका दिल जीत लिया।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

आपको बता दें कि जुग जुग जियो फेम एक्ट्रेस कान्स में रेड सी फिल्म फाउंडेशन वीमेन इन सिनेमा के गाला डिनर में भारत को रीप्रेजेंट करने के लिए पहुंची हैं। कियारा के आउटफिट को फेमस फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है। एक्ट्रेस का अब ये थाई-हाई स्लिट गाउन वाला लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

कियारा आडवाणी ने अपनी मौजूदगी के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को रीप्रेजेंट किया है। उनसे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन, उर्वशी रौतेला, अदिति राव हैदरी, शोभिता धुलिपाला, ताहा शाह बादुशा जैसे कलाकार भी ग्लोबल स्टेज पर भारत का नाम रोशन कर चुके हैं।

कियारा आडवाणी की आगामी फिल्में

इस बीच, फिल्मों की बात करें तो कियारा ने हाल ही में कई बड़े प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं। वह साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ थ्रिलर फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आएंगी। ये इस साल उनकी इकलौती रिलीज होगी। इसके अलावा, वह रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘डॉन 3’ में भी काम करने वाली हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः काजोल को याद आए जवानी के दिन, शेयर की थ्रोबैक फोटो; यूजर्स बोले- असली सुंदरता

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 May 2024 at 06:49 IST