अपडेटेड 19 May 2024 at 18:26 IST

Cannes की डिनर पार्टी में 'बार्बी गर्ल' बनकर पहुंची Kiara Advani, लुक पर फिदा हुए फैंस

मुंबई, 19 मई (आईएएनएस)। कान में रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमिन इन सिनेमा गाला डिनर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शामिल हुईं। उन्होंने इस डिनर के लिए डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहना, जिसमें वह बिल्कुल बार्बी डॉल की तरह लग रही थीं।

Kiara Advani Cannes Look
कियारा आडवाणी कान लुक | Image: Instagram

Kiara Advani Cannes look: कान में रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमिन इन सिनेमा गाला डिनर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शामिल हुईं। उन्होंने इस डिनर के लिए डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहना, जिसमें वह बिल्कुल बार्बी डॉल की तरह लग रही थीं।

कियारा ने रविवार सुबह इंस्टाग्राम पर अपने होटल के रूम से कई तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में कियारा नेकपीस ट्राई करती नजर आ रही हैं, जबकि उनके मेकअप आर्टिस्ट उनके लुक को फाइनल टच देते दिख रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में उनके आउटफिट स्टाइलिस्ट को उनकी ड्रेस के पीछे अटैच बड़े से पिंक बो को ठीक करते हुए देखा जा सकता है।

इनके अलावा, एक तस्वीर में वह खूबसूरत मुस्कान के साथ लिफ्ट की ओर बढ़ रही है। 

अपने लुक को डिकोड करते हुए, कियारा ने ऑफ-शोल्डर पिंक और ब्लैक कलर का फिश टेल वाला गाउन पहना। इस गाउन में पीछे की ओर एक बड़ा-सा पिंक बो अटैच था। गॉर्जियस लुक पाने के लिए उन्होंने हाथों में ब्लैक नेट वाले ग्लव्स पहने। उन्होंने हेयरस्टाइल के तौर पर स्टाइलिश बन बनाया और बेहद लाइट मेकअप किया। एक्ट्रेस ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "एक यादगार रात।"

Advertisement

इवेंट में कियारा को असील ओमरान, अधवा फहद, रमता-टौले सी, सरोचा चानकिम्हा और सलमा अबू दीफ जैसे नामों के साथ सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: एडल्ट साइट पर अपलोड हो गई थीं जान्हवी की फोटो, स्कूल में परेशान करते थे लड़के.. सालों बाद छलका दर्द

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 May 2024 at 18:26 IST