sb.scorecardresearch

अपडेटेड 20:21 IST, May 16th 2024

श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर संग जमेगी आमिर के बेटे जुनैद की जोड़ी, इस फिल्म में साथ आएंगे नजर

Junaid Khan ने पहले ही दो फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है और अब वह अपने तीसरे प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं, जो पिछली दो फिल्मों से बहुत अलग है।

Khushi Kapoor & Junaid Khan
खुशी कपूर और जुनैद खान | Image: Instagram

Khushi-Junaid Movie: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने एक्ट्रेस खुशी कपूर के साथ अपनी तीसरी अनटाइटल्ड फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है।

प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, "जुनैद ने पहले ही दो फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है और अब वह अपने तीसरे प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं, जो पिछली दो फिल्मों से बहुत अलग है। "उनकी अगली अनटाइटल्ड फिल्म में वह खुशी कपूर के साथ दिखेंगे, जिसको लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है।"

जुनैद ने अपने प्रोजेक्ट 'महाराजा' और साईं पल्लवी के साथ अनटाइटल्ड फिल्म पूरी कर ली है।

'महाराजा' कथित तौर पर 1862 के महाराजा लिबेल केस से प्रेरित है। इसमें जयदीप अहलावत और शारवरी वाघ भी हैं, कथित तौर पर जुनैद एक रिपोर्टर की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, फिल्म की अन्य जानकारियां अभी भी गुप्त हैं।

यह भी पढ़ें: Scam 2010: सुब्रत रॉय की कहानी लेकर आ रहे हंसल मेहता, खोलेंगे 25 हजार करोड़ के घोटाले का राज

पब्लिश्ड 19:50 IST, May 16th 2024