अपडेटेड 16 January 2026 at 23:01 IST

जब कविता कृष्णमूर्ति को मिला ‘हवा हवाई’ गाना, घर में प्रैक्टिस करते देख मां हो गई थीं कंफ्यूज, सिंगर ने सुनाया मजेदार किस्सा

Kavita Krishnamurthy: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'संगम- साहित्य, सुर और शक्ति' समिट में मशहूर प्लेबैक सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ने भी शिरकत की जिससे ये शाम और जादुई हो गई।

Follow : Google News Icon  
Kavita Krishnamurthy
Kavita Krishnamurthy | Image: Republic

Kavita Krishnamurthy: रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'संगम- साहित्य, सुर और शक्ति' समिट में मशहूर प्लेबैक सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ने भी शिरकत की जिससे ये शाम और जादुई हो गई। उन्होंने ना केवल महान गायिका बनने के अपने सफर को लेकर बात की, बल्कि आइकॉनिक सॉन्ग ‘हवा हवाई’ को रिकॉर्ड करने का एक मजेदार किस्सा भी सुनाया।

‘हवा हवाई’ को फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में श्रीदेवी पर फिल्माया गया था। ये गाना उस समय काफी हिट रहा। आज भी ये लोगों की जुबां पर है लेकिन इसकी शुरुआत में जो बोल आते हैं- Chiii ho ho holululu, lu lu lu lu hololulu, Hing bikiii hongkong kingkong… ये वाकई काफी यूनिक और मुश्किल हैं। 

कविता कृष्णमूर्ति ने सुनाया ‘हवा हवाई’ से जुड़ा किस्सा

कविता ने समिट के दौरान बताया कि उन दिनों वो लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल जैसी कंपोजर जोड़ी और लता मंगेशकर जैसी सिंगर के लिए डब करती थीं। वो काफी डरी हुई थीं क्योंकि ‘हवा हवाई’ गाना उनका नहीं था। 

उनके मुताबिक, “मैं काफी डरी हुई थी, मैं अंदर गई, लक्ष्मी जी हारमोनियम पर बैठे थे, प्यारे साहब बैठे थे, जावेद अख्तर साहब और बॉनी कपूर भी बैठे थे। लक्ष्मी जी पान चबाते-चबाते बोले- ‘लिखिए, चीहुआहुआ, फिर हूलूलूलू’, मैं यही कर रही थी। उसके बाद मैं घर गई, कौन कह रहा था कि मैं गाना याद कर रही थी। मैं इकिचिकी कर रही थी”।

Advertisement

सिंगर ने आगे खुलासा किया कि कैसे जब वो अपने घर में ‘हवा हवाई’ की इन दिलचस्प लाइन्स को रिहर्स कर रही थीं, तब उनकी मां ने पूछा कि ये क्या कर रही हो। तब कविता ने उन्हें बताया कि उन्हें सुबह गाना रिकॉर्ड करना है।

कविता कृष्णमूर्ति को ‘हवा हवाई’ की रिकॉर्डिंग पर पड़ी डांट

कविता ने आगे ये भी बताया कि उन्हें ‘हवा हवाई’ की रिकॉर्डिंग से पहले डांट पड़ी थी। उस समय शूटिंग के लिए ढेरो म्यूजिशियन और कोरस सिंगर्स आए हुए थे। वो हॉल में रिहर्स कर रही थीं तो सब हंसने लगे। ये देखकर कविता को भी हंसी आ गई। तभी प्यारेलाल से उन्हें डांट पड़ी और उन्होंने कहा- ‘क्या कर रहे हो आप लोग, सीरियस हो जाइए। प्रोड्यूसर का पैसा बर्बाद होता है’। सिंगर ने आखिरी में बताया कि इसी वजह से उन्होंने ‘हवा हवाई’ गाने को बहुत सीरियसली गाया था।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः एक्टर या सिंगर नहीं होते तो क्या होते पवन सिंह? भोजपुरी पावर स्टार ने दिया दिल जीतने वाला जवाब

'संगम' को कामयाब बनाने में कई स्पॉन्सर आगे आए हैं, जिसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।

  • Co-Presented by Jac Olivol
  • Co-Powered By- Reliance Digital
  • Co-Powered By - Realme 16 Pro Series
  • Co-Powered By - Rajesh Masale
  • Co-Powered By - Dabur Red
  • Co-Powered By-  Ravin Group
  • In-Association With - Government of Uttar Pradesh
  • In-Association With - Rungta Steel
  • In-Association With - Karnataka Bank
  • In-Association With- Shekhar Hospital, Lucknow

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 January 2026 at 23:01 IST