अपडेटेड 10 December 2021 at 11:46 IST

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ की सगाई की अंगूठी की फोटो VIRAL, लाखों में है कीमत

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: बॉलीवुड स्टार्स विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आखिरकार 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: बॉलीवुड स्टार्स विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) आखिरकार 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं। काफी समय से दोनों के रिलेशनशिप में होने की सुर्खियां उड़ती रही हैं, लेकिन कभी उनमें से किसी ने इस पर मुहर नहीं लगाई। हालांकि, गुरुवार रात को अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कर दोनों ने फैंस को एक प्यारा सरप्राइज दिया है। कपल ने सब्यसाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) के डिजाइनर आउटफिट पहने थे। हालांकि, वो कैटरीना कैफ की खूबसूरत ज्वैलरी थी जिसने लुक को चार चांद लगा दिए। इस बीच, फैंस की नजरें एक्ट्रेस की सगाई की अंगूठी पर रुक गई हैं।

कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पति विक्की कौशल के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों फेरे लेते नजर आ रहे हैं। कैटरीना दुल्हन के लिबास में काफी सुंदर लग रही थीं, हालांकि, उनके हाथ पर रखी उनकी सगाई की अंगूठी (Katrina Kaif engagement ring) ने सबका ध्यान खींच लिया जिसमें विशाल तंजानाइट पत्थर और कई हीरे जड़े हुए थे। ये अंगूठी अपने आप में ही एक स्टेटमेंट पीस था जो देखने में काफी शानदार लग रही थी।

कैटरीना कैफ की सगाई की अंगूठी की कीमत कितनी है?

कैटरीना कैफ की प्लेटिनम की अंगूठी के बीच में बड़ा टैनजाइट पत्थर है और वह हीरे से घिरा हुआ है। बता दें कि तंजानाइट एक रत्न है और इसे सबसे महंगे गहनों में से एक माना जाता है। यह सबसे दुर्लभ नीले रंग का प्राकृतिक रत्न है जिसकी कीमत काफी ज्यादा है। अपने शाही रंग और कठोरता के कारण, ये रत्न सबसे अधिक वांछनीय रत्नों में से एक है। कई मीडिया रिपोर्ट्स और डिजाइनर पेजों के अनुसार, कैटरीना कैफ की सगाई की अंगूठी टिफनी एंड कंपनी की सोलेस्टे सगाई की अंगूठी (Soleste engagement ring) है। प्लैटिनम की अंगूठी में कुशन-कट टैनजाइट और शानदार हीरे हैं। कैटरीना कैफ की अंगूठी की कीमत 9,800 डॉलर यानि करीब 7.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 

Advertisement

गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में राजस्थान में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस कपल ने अपनी शादी की कई शानदार तस्वीरें शेयर करते हुए एक प्यारा नोट लिखा है। उनके नोट में लिखा था, "हमारे दिलों में उन सभी चीजों के लिए केवल प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस पल तक ले आई है। इस नई यात्रा को एक साथ शुरू करने के लिए आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।" 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

ये भी पढ़ेंः Katrina Vicky First Look After Marriage: विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी की तस्वीरें आईं सामने, देखें

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 December 2021 at 11:39 IST