अपडेटेड 30 November 2023 at 13:01 IST
कैटरीना कैफ, रेखा से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, सैम बहादुर की स्क्रीनिंग पर लगा इन सेलेब्स का मेला
Sam Bahadur Screening: बुधवार को सैम बहादुर की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें तमाम सेलेब्स का जमावड़ा लगा।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sam Bahadur Screening: मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी सैम बहादुर को रिलीज के लिए महज एक दिन से भी कम का समय बचा है। विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। इसी बीच फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें तमाम बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे।
खबर में आगे पढ़ें...
- सैम बहादुर की स्क्रीनिंग में सितारों का मेला
- स्क्रीनिंग में कैटरीना समेत पहुंची विक्की की फैमिली
- अनन्या पांडे-आदित्य रॉय कपूर भी आए नजर
29 नवंबर को सैम बहादुर की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें विक्की की पत्नी कैटरीना कैफ और पूरा परिवार शिरकत करने पहुंचा। इस दौरान बी-टाउन के तमाम सितारे भी शामिल हुए।
मुंबई में रखी गई फिल्म की स्क्रीनिंग में विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ संग नजर आए। इस दौरान विक्की की मां-पिता और भाई भी दिखाई दिए। सभी ने साथ में कैमरे के लिए पोज भी दिए।
Advertisement
सैम बहादुर की लीड एक्ट्रेसेस सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचीं थी। इस दौरान दोनों की खूबसूरती ने लाइमलाइट चुरा ली।
सैम बहादुर देखने के लिए शेरशाह फेम स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पहुंचे। इस दौरान डैशिंग लुक में एक्टर बेहद हैंडसम लगे।
Advertisement
स्क्रीनिंग पर रूमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी पहुंचे थे। जहां अनन्या ने इस इवेंट के लिए वन पीस चुनी तो वहीं आदित्य कूल लुक में दिथाई दिए।
सैम बहादुर की स्कीनिंग में सदाबहार कही जाने वाली रेखा ने हमेशा की तरह इस बार भी लाइमलाइट बटोर ली। ब्लैक कलर और गोल्डन बॉर्डर की साड़ी में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक था, हर किसी की निगाहें सिर्फ उन्ही पर टिक गईं।
शहनाज गिल भी गौरान ग्रीन कलर के वैलवेट सूट में स्क्रीनिंग पर पहुंचीं। उनकी क्यूटनेस देख फैंस उनके कायल हो गए।
1 दिसंबर को रिलीज होगी सैम बहादुर
बता दें कि सैम बहादुर 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जो कि एनिमल से क्लैश करेगी। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये 55 करोड़ के बजट में बनी है, जो कि सिर्फ हिंदी में रिलीज होगी।। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म देखने के लिए फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे। खैर आप बताइए आप कौन सी मूवी देखने जाएंगे?
यह भी पढ़ें: Animal ने रिलीज से पहले ही की बंपर कमाई! Sam Bahadur का बिका इतना टिकट, जानें एडवांस बुकिंग में कौन आगे
(PC: @Varindertchawla)
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 30 November 2023 at 12:59 IST






