अपडेटेड 16 July 2024 at 23:25 IST

41 साल की हुईं कैटरीना कैफ, करीना से रकुल तक इन एक्ट्रेसेस ने किया बर्थडे विश; कैट ने शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज यानी 16 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। वह दो दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर करीना कपूर खान, अनन्या पांडे और रकुल प्रीत सिंह जैसे स्टार्स ने उन्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दी।

Katrina Kaif
कैटरीना कैफ बर्थडे | Image: IANS

Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज यानी 16 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। वह दो दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर करीना कपूर खान, अनन्या पांडे और रकुल प्रीत सिंह जैसे स्टार्स ने उन्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दी।

करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कैटरीना की एक मोनोक्रोम फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो गॉर्जियस... ढेर सारा प्यार और हग...” अनन्या ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में कैटरीना की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पहाड़ों में घूम रही हैं। अपने बर्थडे नोट में अनन्या ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो कैट!!! अंदर और बाहर से आप बेहद खूबसूरत हैं... आज और हर दिन आपको ढेर सारी खुशियां मिलें।"

रकुल प्रीत सिंह ने भी अपने इंस्टा स्टोरीज सेक्शन में कैटरीना की एक तस्वीर शेयर की और कहा, “यह साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां, रोमांच और सफलता लेकर आए।” कैटरीना के बारे में बात करें तो उनका जन्म 16 जुलाई 1983 को हांगकांग में हुआ था। उनके पिता कश्मीरी मूल के एक बिजनेसमैन थे। उनकी मां ब्रिटिश मूल की थी। कहा जाता है कि जब वह छोटी थी तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे। उनकी मां ने ही कैटरीना और उनकी बहन का पालन-पोषण किया।

कैटरीना ने महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। एक फैशन शो में देखने के बाद जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने साल 2003 में आई फिल्म 'बूम' के लिए उन्हें अप्रोच किया, यहां से उनका एक्टिंग करियर शुरू हुआ। इसमें अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ, मधु सप्रे और पद्मा लक्ष्मी जैसे कलाकार थे।

Advertisement

उन्हें लोकप्रियता सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' से मिली। इसके बाद उन्होंने 'हमको दीवाना कर गए', 'नमस्ते लंदन', 'वेलकम', 'सिंह इज किंग', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'टाइगर जिंदा है', 'जब तक है जान', 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', 'टाइगर 3' जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में, कैटरीना को विजय सेतुपति के साथ मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में देखा गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी। इसमें आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा जोनस भी हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… हुमा कुरैशी के 'बयान' की शूटिंग शुरू, इस किरदार में आएंगी नजर

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 16 July 2024 at 23:25 IST